खाद्य विभाग का राशन दुकानों पर नियंत्रण नहीं, 10 दिन से बंद मिली दुकान
दंतेवाड़ा । जिले में खाद्य विभाग की अकर्मण्यता के चलते राशन दुकानों के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है। इसका खुलासा एसडीएम के औचक निरीक्षण में हुआ। हैरानी की बात यह है कि जिला मुख्यालय के 3-4 किमी के दायरे में ही 2 दुकानों के संचालन में अनियमितता मिली। एसडीएम जयंत नाहटा ने अपने एक दिवसीय जिले भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम चितालंका का निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितताएं मिली। इस पर एसडीएम ने संचालक एजेंसी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ग्राम पंचायत में संलग्न करने के निर्देश दिए । इसके अलावा ग्राम टेकनार में संचालित राशन दुकान 10 दिनों से बंद होना पाया गया।इस पर एसडीएम ने उक्त दुकान के संचालक व विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया है। इसी तरह हाल ही में एक राशन दुकान में उपभोक्ताओं को शक्कर कम दिया जा रहा था। तौलकर देने की जगह दुकान संचालक मग्गे में शक्कर डालकर 1केजी शक्कर बताकर सभी उपभोक्ताओं को दे रहा था। जब एक जागरूक उपभोक्ता ने इसे तौलकर चेक किया तो शक्कर 1000 ग्राम के जगह 800 ग्राम ही निकला। इस पर भी बहुत हंगामा हुआ था। बाद में संचालक ने अपनी गलती मानी और उसमे सुधार किया गया। खाद्य विभाग के अधिकारी व फूड नियंत्रकों द्वारा राशन दुकानों का प्रॉपर निरीक्षण नहीं किए जाने से ऐसी स्थिति निर्मित होती है। इन्ही सब अनियमितताओं से नाराज एसडीएम ने जिला खाद्य अधिकारी को सतत निरीक्षण करने एवं खाद्?य अधिकारियों को प्रति माह प्रत्येक दुकान का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।