जगन्नाथ मंदिर में भगवान परशुराम की हुई पूजा
दंतेवाड़ा । आज अक्षय तृतीया है अर्थात शुभ दिन। अक्षय तृतीया के साथ ही आज भगवान विष्णु के छठें अजर अमर अवतारी भगवान परशुराम जी की भी जयंती है लिहाजा आज हिन्दुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। जहां अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी देवी की विशेष पूजा का विधान है तो वहीं आज के दिन सोना चांदी की खदीदारी भी शुभ माना गया है । सराफा बाजार में भी आज जमकर सोने चांदी की खरीदारी होने की प्रबल संभावना है।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया के दिन से ही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारी की शुरूआत होती है। आज अक्षय तृतीय के साथ साथ भगवान परशुराम जी की भी जयंती है। नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आज सुबह विशेष पूजा आरती के साथ साथ परशुराम जी की भी पूजा अर्चना की गई। तदोपरांत भगवान की रथ की पूजा भी संपन्न हुई। मंदिर के पुजारी विभुति भूषण ने बताया कि आगामी 7 जुलाई को देश भर में भगवान जगन्ननाथ जी की रथयात्रा धुमधाम के साथ निकाली जाएगी इसी कड़ी में नगर में भी हर साल की तरह रथयात्रा कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न किया जाएगा। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज से रथ बनाने की तैयारी भी शुरू होगी जिसके लिए आज विधि विधान से रथ की पूजा की गई है। लकड़ी इत्यादि लाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। भव्य रूप से रथ को सजाया जाएगा इसी रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा देवी सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे और अपने भक्तों को दर्शन देकर उनकी हर मुराद पूरी करेंगे।