https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सुशासन स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं: योगेश्वर

महासमुंद । जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में शहर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी मांग व समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 21 व 22 के जन समस्याओं एवं मांग संबंधी समाधान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला गुरुघासीदास वार्ड में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदीप चंद्राकर, पार्षद देवीचंद राठी, पार्षद हेमलता यादव, पार्षद मुन्ना देवार, प्रकाश शर्मा, जगन्नाथ छुरा, चंद्रशेखर बेलदार, वीरेंद्र महंती, डोमार तांडी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन और आम जनता मिलकर विकास की हर सम्भावनाओं को पूरा करने के लिए विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ राÓय बनायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नगरीय समस्याओं का तत्काल और समय-सीमा में निराकरण करना है। शिविर के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि चंद्रहास चंद्राकर ने प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करने उपस्थित अधिकारियों को कहा। द्वितीय सत्र में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल, पार्षद देवीचंद राठी, महेंद्र जैन, हेमलता यादव, पवन वर्मा, प्रेम चंद्राकर, विक्रम ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। शिविर में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदनों के अलावा शिविर में जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
ठ्ठ मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न मांग एवं समस्याओं से संबंधित 172 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड से संबंधित 06 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button