https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पांगरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा,टीएलएम दिवस मनाया

उतई । पांगरी मे 22-07-02024को छत्तीसगढ़ राज्य शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांगरी के शाला प्रांगण में गुरु पूर्णिमा पर्व एवं (टीएलएम) दिवस बड़े धूम-धाम से ज़ोर शोर के साथ मनाया गया। मां सरस्वती के पूजन अर्चन पश्चात उद्बोधन में संस्था प्रमुख प्रधान पाठक श्री युवराज सिंह साहू ने गुरु चरणों की सेवा, गुरु के द्वारा दिये गये ज्ञान एवं गुरु के वचनों का जीवन में क्या महत्व है विस्तार से जानकारी देते हुए कहा -ईश्वर के कृपा बिना गुरु नहीं मिलती, गुरु बिना ज्ञान नही मिलती, ज्ञान के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नही रह जाता। अत: गुरु ही आत्म कल्याण का मार्ग है जो कि गुरुओं का सम्मान आवश्यक अंग है। उपस्थित गणमान्यों ने गुरु जनों का सम्मान पुष्प हार,गुलाल लगा कर विशेष श्रद्धा भाव से उपहार भेंट करके किए। अवधेश यादव ने कहा गुरु और शिष्य के बीच का संबंध अटूट विश्वास एवं जीवनोपयोगी है गुरु शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। चूड़ामणि नागेश ने कहा गुरु ब्रह्मा विष्णु महेश के स्वरूप होते हैं। बिशन बाई ने गुरु के ज्ञान पर कविता सुनाई।बच्चों में गुरु के प्रति सम्मान का संस्कार जागृत हुआ तथा ध्यान पूर्वक गुरु महिमा को सुना । संचालन करते शिक्षक घनश्याम साहू ने गुरु गोविंद सिंह के बारे मे बताया। साथ ही शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षण अधिग सामग्री ञ्जरुरू का प्रदर्शन किया गया।प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला समिति अध्यक्ष अवधेश यादव,अध्यक्षता चुड़ामणी नागेश विषेश अतिथि कुशलदास ,बिशनबाई, फुलेश्वरी, शिक्षक घनश्याम साहू,शिक्षिका सुप्रिया चंद्राकर, दिनेश यादव,सावित्री मोर्य कुलेश्वरी निषाद, विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button