https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं उतरे सड़क पर

पत्थलगांव । शहर की सकरी सडको मे यातायात व्यवस्था हमेंशा चरमरायी रहती है। पुलिस की लाख कोशिशो के बाद भी सडक के किनारे अतिक्रमण एवं बढता वाहनो का दबाव के कारण शहर के भितर हमेंशा जाम की स्थिती बनी रहती है। इन दिनो सडक किनारे स्थित कुछ सरकारी एवं निजी सेक्टर के बैंक भी यातायात व्यवस्था बिगाडने मे पीछे नही है,इन बैंको के पास स्वयं की पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण यहा आने वाली अधिकंाश वाहन सडक किनारे खडी की जाती है,जिसके कारण सडक से गुजरने वाली वाहनो को साईड लेने मे दिक्कत उत्पन्न होती है और देखते ही देखते सडक पर लंबा जाम लग जाता है। ऐसा यहा हर दिन हर दो घंटे के बाद देखने को मिल जाता है। आज जिला पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्वयं शहर की सडको मे उतरकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। वे सभी सरकारी एवं निजी सेक्टर के बैंक के सामने खडे होकर बेतरतीब खडी वाहनो से जुर्माना भी वसूल किये। उनका कहना था कि शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर वे जाम लगने के कारण का पता लगा रहे है। उनका कहना था कि व्यापारियों की दुकानो के सामने खडी होने वाली वाहनो के कारण अधिकंाश जाम की स्थिती बन रही है,जिससे निपटने के लिए वे व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हे इस स्थिती से अवगत करायेंगे। उसके अलावा सडक किनारे हुये अतिक्रमण पर भी कार्यवाही की बात कही है,उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण ही शहर की सडके बेहद सकरी हो चुकी है,बढते यातायात के दबाव को स्थिर रखने के लिए सडको का चौडीकरण होना बेहद जरूरी है। जिला पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के साथ एस.डी.एम आकांक्षा त्रिपाठी,डी.एस.पी धुव्रेश जायसवाल,प्रशिक्षु डी.एस.पी भानुप्रताप चंद्राकर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजुद थे।।

Related Articles

Back to top button