https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पेयजल में हाई टर्बिडिटी की शिकायत, विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र

भिलाई । टाउनशिप में रहने वाले लोगों को बीएसपी के द्वारा शुद्ध और पीने योग्य पानी नहीं दिया जा रहा है। पानी की समस्या को लेकर भिलाई नगर विधायक ने बड़ी पहल की है। कलेक्टर को पत्र लिख कर बीएसपी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार टाउनशिप क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं। पिछले साल भी जब क्षेत्र में पानी की समस्या थी,तब उन्होंने बड़ी पहल की थी और इस बार भी पानी की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले प्रयास किया। कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग के साथ ही बीएसपी प्रबंधन के अफसरों से चर्चा कर नागरिको की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए है। विधायक यादव ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा की क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों के घरों के नालो में बीएसपी प्रबंधन पीने के लिए जो पानी सप्लाई कर रहा है. उन नलो में अशुद्ध पानी की सप्लाई की जा रही है। जांच में यह रिपोर्ट पीने योग्य नहीं है, बताया गया है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य बिगड़ता है तो उसकी पूरी जिम्मेदार बीएसपी प्रबंधन होगा। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र के आवासों में हाई टर्बिडिटी युक्त पानी सप्लाई की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसके पूर्व भी इस विषय पर मैने बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर पानी शुद्धिकरण संयंत्र एवं सप्लाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की गई थी, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। परंतु आज पर्यन्त तक बीएसपी प्रबंधन की पेयजल सप्लाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान में टर्बिडिटी युक्त पेयजल सप्लाई की शिकायते गंभीर हो गया है। जो कि बारिश में जनस्वास्थ्य की दृष्टिकोण से नुकसानदेह है।

Related Articles

Back to top button