कोसरिया पटेल मरार समाज पाटन राज के द्वारा विधवा विवाह की परंपरा की शुरुवात
उतई । असहाय स्त्रियों पुनर्विवाह कर उनके जीवन में नवदंपतिय जीवन का रंग भरे ऐसा विचार पाटन राज कोसरिया मरार (पटेल) समाज द्वारा अभिनव पहल किया गया। पाटन राज पटेल (मरार)।समाज द्वारा अभिनव पहल ग्राम असनारा में देखने को मिला जो हर्ष और गौरव की बात है धमतरी जिला निवासी खुमान चंद पटेल (शिक्षक) प्रदेश महासचिव कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार समाज छ:ग , पारसमणी पटेल समाज सेवक सांतरा, पाटन के माध्यम से पाटन राज द्वारा माता सावित्री बाई फुले प्रेरणा स्रोत लेते हुए । विदुर महिला पुनर्विवाह श्रीमती सोहद्रा पटेल पिता स्व गणेश राम पटेल,चाचा आत्माराम पटेल दुर्ग जिला अध्यक्ष पूर्व राज अध्यक्ष पाटन ग्राम असनारा पाटन का पुनर्विवाह तेजराम पटेल पिता खिलावन पटेल ग्राम, पोस्ट हसदा नंबर 1 तह.मगरलोड जि़ला धमतरी का पुनर्विवाह दिन सोमवार ग्राम अरसनारा, पाटन में हसदा एवं पाटन राज समाजिक बंधुओं द्वारा समाजिक रिती रिवाज से सम्पन्न हुआ। पाटन राज अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल, आत्माराम पटेल जिला अध्यक्ष दुर्ग, पारसमणी पटेल द्वारा मां शाकंभरी देवी का छाया चित्र भेंट कर नवदंपत्ति दांपत्य जीवन में बंधे जिन्हे समाज एवम् परिजनों ने बधाई एवं ढेरो शुभकामनाए दिया गया। जो अन्य समाज के लिए प्रेरणा बन सकती है
समाज से रुढि़वादी परम्पराओं से
ऊपर उठकर इस श्वेत नियम को बदलना होगा।
असहाय स्त्रियों के जीवन में रंग भरना होगा।
आओ हम सब एक नेक पहल करे।