आंगनबाड़ी केंद्र,खोपली में Óएक पेड़ माँ के नामÓ अभियान के अंतर्गत किया गया पौधारोपण
उतई, । खोपली 13 जुलाई 2024 को Óएक पेड़ माँ के नाम अभियानÓ के अंतर्गत ग्राम खोपली के आंगनबाड़ी केंद्र एक मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खोपली सरपंच मंजू फत्तेलाल वर्मा ने कहा है कि Óएक वृक्ष मां के नाम अभियानÓ का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण एवं जलसंरक्षण को बढ़ावा देना है। जिससे आने वाले पीढिय़ों को स्वस्थ वातारण के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस अभियान से अधिक से अधिक महिलाओं को जोडऩे का प्रयास है जिससे जलसंरक्षण में महिलाएँ अग्रणी भूमिका निभा सके। इसके साथ ही भारत सरकार के Óजल शक्ति से नारी शक्तिÓ अभियान के तहत ग्राम स्तर पर ग्रामवासियों को जलसंरक्षण करने हेतु शपथ भी दिलाया गया।इसके साथ ही अभियान के दौरान बेटियों के जन्म,शिक्षा एवं बाल विवाह रोकथाम को प्रोत्साहित करने के लिए Óबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ योजना का भी प्रचार-प्रसार किया । इस अवसर पर सरपंच मंजू वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,अंगबाड़ी कार्यकर्त्ता धरम बाई चंदेल,सहायिका साम बाई कोशले,स्व सहायता समूह अध्यक्ष हर्षा चंदेल,सुखवंतीन नारंग,कुंवर मांडले,सोनबती यादव,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।