https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कोबरा के सिविक एक्शन में बच्चों को पाठ्य और खेल सामग्री वितरित

बीजापुर । छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत सुरक्षा कैम्प के समीप के गांवों में विकास की गति में तीव्रता देखने को मिल रहा है। वहीं ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच की दूरी भी कम होते नजर आ रही है। बच्चों में भी उत्साह का माहौल नजर आने लगा हैए सुरक्षा बलों द्वारा लगाए जा रहे सिविक एक्सन में बच्चों बढ़ण्चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत माओवाद प्रभावित गंगालूर थाना क्षेत्र में स्थापित मुतवेंडी कैंप में सुरक्षा बलों द्वारा जन संवाद और संपर्क के लिए चलाए जा रहे सिविक एक्शन में इलाके के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।3 जुलाई को कमान्डेंट 202 कोबरा बटालियन अमित कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम मुतवेंडीए थाना गंगालूर जिला बीजापुर में पुलिस और पब्लिक रिलेशन को और मजबूत करने के उद्देश्य से सिविल एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत गांव के बच्चों को कैम्प में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिस में ग्रामीण बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने जवानों के साथ खाना खाया और एनिमेशन मूवी देखी। गांव के पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन बीचण्बीच मे होने चाहिएए इससे गांव के लोगों का मनोरंजन के साथण्साथ जवानों के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अलावा छात्रों के जरूरत की वस्तुएं जैसे नोटबुकए पेनए पेंसिल और खिलौने तथा लूडो बोर्ड जैसे खेल सामग्री भी वितरित किये गए।

Related Articles

Back to top button