https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बारिश के पूर्व छोटी-बड़ी नालियों की सफाई को लेकर पालिका गंभीर:सीएमओ

महासमुंद । शहर में बारिश पूर्व छोटी-बड़ी नालियों की सफाई को लेकर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी गम्भीर है। बुधवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने बारिश पूर्व की जा रही नालियों की सफाई का सुबह विभिन्न स्थानों में सिर्फ पहुंचकर जायजा नहीं बल्कि सुपरवाइजर और कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए। सर्वप्रथम उन्होंने स्वामी चौक के समीप नालियों की सफाई का जायजा लिया। बाद बिठोबा टाकीज में वार्ड पार्षद रिंकू तारेन्द चन्द्राकर के साथ वार्ड 1 में उस स्थान में सफाई का निरीक्षण किया जहां बारिश के दिनों में जलजमाव की स्थित होती है। बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधे सितली नाला पहुंचे। मौके पर उपस्थित सुपरवाइजर से जानकारी ली कि उक्त नाले से पानी कहा जाता है। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि बारिश शुरू होते ही जलजमाव वाले स्थलों पर मोटर पंप से पानी खींचने की व्यवस्था भी रखें, ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने नालियों के उपर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।सीएमओ को सुपरवाइजर जीतू सोनी ने बताया की क्षेत्र में 80 फीसद नालियों की सफाई कराई जा चुकी है। शहरी क्षेत्र में सिस्टमेटिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। कई जगहों पर नालियों का स्लोप ऊपर-नीचे है, जिसके कारण अत्यधिक बारिश की स्थिति में पानी का तेजी से बहाव नहीं हो पाता। कुछ जगहों पर ऐसी स्थिति है कि जिस जगह पर नाली का निर्माण कराया गया है, वहां पर पचास- सौ मीटर की दूरी तक मकान-ही मकान बने हए हैं। इस कारण उस जगह पर नाली की सफाई कराने में परेशानी होती है।
नागरिक नालियों में न डालें कचरा
सीएमओ लवकेश कुमार ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कचरा को सीधे नालों या नालियों में न डालें, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई मित्रों को सुखा व गीला कचरा अलग-अलग देंवे। इस दौरान उनके साथ स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, जीतू सोनी, गोपाल सोना आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button