https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जतमई मंदिर में फिर पत्थर से दानपेटी तोड़़कर चोरी

पांडुका/राजिम । प्रदेश के प्रसिद्ध जतमई मंदिर में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। घटना बीती रात्रि की है और माता जतमई मंदिर के पास स्थित महाकाल मंदिर में यह चोरी हुई हैद्य जहां चोर ने दान पेटी को पत्थर से तोड़ा है।और वहा रखे लगभग 25 हजार को ले उड़ा तड़के सुबह 5 बजे जब मंदिर का पुजारी महाकाल की पूजा करने गए तो उसे महाकाल मंदिर का सामने का दरवाजा जो चुनरी में बांधा गया था वह आधा खुला हुआ और मंदिर के गर्भ गृह में रखे हुए दान पेटी टूटा हुआ मिला हैरानी की बात यह है कि कांच से बनाए गए इस दान पेटी में दानदाताओं द्वारा चढ़ाई हुए सारे नोट पारदर्शी रूप से दिखाई देते थे। इस कारण चोर ने दान पेटी को तोड़ा है । उसने पैसा चुराते समय कांच से उसका हाथ में चोट लगा हो जिस वजह से मंदिर के अंदर खून और जिधर से भागा है वहां खून की कई जगह इधर-उधर खून के छींटे फैला है साथ ही जो व्यक्ति महाकाल की मंदिर परिसर में रात्रि में सोता था वह अपने गांव में नाचा का कार्यक्रम देखने गया था घटना की जानकारी संबंधित छूरा थाना को जतमाई मंदिर के पुराना पुजारी राम जी और शंकर गोस्वामी ने दी गई मौके पर थाना प्रभारी समेत थाना की टीम पहुंची है जो मामले की जांच कर रहा है साथ ही बार बार चोरी की इस घटना को सुलझाने डॉग स्काड का टीम भी बुलाया गया है। बता दे कि जतमई मंदिर में यह चोरी की पहली घटना नहीं है इसके पहले भी चोरी हो चुका है बार-बार माता के मंदिर में हो रही चोरी दानदाताओं, श्रद्धालुओं सहित आसपास के ग्रामीणों में आस्था के साथ खिलवाड़ वा तरह तरह के संदेह पैदा कर रहा है। पहले की तरह इस बार भी चोर ने सीसीटीवी कैमरे में कपड़ा से ढक दिया था। तो इस हिसाब से सब अंदाजा लगा रहे हैं कि चोर कोई नया नहीं है आसपास के और जानकार आदमी ही हो सकता है। हैरानी की बात है कि जतमई प्रांगण में मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर लगभग 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसमें से एक भी कैमरा चालू नहीं है ऐसे में लाखों खर्च कर सेवा समिति द्वारा या कहे संचालन समिति द्वारा यहां व्यवस्था की गई है पर व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से यह चोरी की वारदात हुई हालांकि अभी चोर सामने नहीं आया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कह रही है आगे इसमें कई तथ्य सामने आएंगे। वही मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड की टीम छानबीन कर रही है जिसमें महाकाल की मंदिर से लेकर ऊपर दुकान तक गए फिर भंडारा से होते हुए फिर उसी स्थान पर रुका इस प्रकार की टीम केवल मंदिर के आसपास घूम रहे हैं। तो ऐसे में अभी पूरी जांच होने की बात कह रही है और जिस प्रकार से यहां चोरी होना इससे पहले भी और हो चुका है यहां की व्यवस्था को लेकर फिर एक बार आवाज उठाने लगा है कि स्थानीय व्यवस्था सही नहीं होने के कारण हमेशा से यहां ग्रामीणों को मांग रही हैं कि जिला प्रशासन को चाहिए कि यहां की व्यवस्था अपने हाथों में ले यार सुचारू रूप से चलाएं। पहले भी जतमई मंदिर को ट्रस्ट करने की मांग जनता के उठा चुकी है जिसमें आसपास के ग्रामीण सहित श्रद्धालु भी ट्रस्ट करने की बात लगातार करते आ रहे हैं।वही इस बारे में थाना प्रभारी छुरा दिलीप मेश्राम ने बताया की मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम आई थी।जांच किया है ।मंदिर के दान पेटी की कांच को पत्थर से तोड़ा गया है। अभी कोई तथ्य सामने नही आया है।राम जी गाड़ा के द्वारा मंदिर में चोरी को शिकायत किया गया था।सी सी टी वी कैमरा को जल्द संचालन समिति के द्वारा ठीक करवाने को बोला गया है। विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button