झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,खेतों में बाढ़ की स्थिति निर्मित
राजिम । राजिम क्षेत्र के ग्राम सिर्रीखुर्द, कुड़ेल देवगांव चरभ_ी एरिया में शाम 5 बजकर 30 मिनट के आसपास काले बादल के साथ बुंदों की ब्यौछार के साथ रात लगभग 1बजे तक रुक रूक कर जमकर बरसे बादल खेतों में लबालब पानी देख किसानों की चहेरे पर खुशी का मंजर देखने को मिला आप बता दें कि ग्रीष्म कालीन समय में धान का रबि फसल लगाया गया था उस खेतों में पानी के अभाव में बोवाई संभव नहीं हो पा रहे थे और किसान लंबे समय से पानी के आस में इंतजार कर रहे थे और आज उपर वाले ने इन किसानों की दु:ख मानो महसूस कर पानी की ऐसी ब्यैछार की की खेतों में लबालब पानी भर गये जहां बोर सुविधा उपलब्ध है उन खारो में बाढ की स्थिति निर्मित हो गए मेड पार बहर पानी अपने साथ बहा कर ले गए ग्राम सिर्रीखुर्द के सेवकराम साहू, चुम्मन साहू, गांधी राम साहू ने बताया कि ज्यादा पानी गिरने से बाहरानार में लगे खेत वाले किसानों के लिए समस्या बन जाता है नाली की सफाई नहीं होने के चलते एवं खेतों की सतह नाली से नीचे होने के चलते एवं नाली की सफाई नहीं होने से किसानों के खेतों का पानी निकल नहीं पा रहा है धान का पौधा अभी एक से दो इंच की है जो पानी निकासी के अभाव मे धान की फसल सडऩे की डर सता रहा है लगातार किसानों के मांग के बाद भी नाली की सफाई नहीं होने के चलते खेतों से पानी निकालने की समस्या हो रहे हैं।