https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डकैतों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला

भिलाई । भिलाई अंजोरा चौकी क्षेत्र 10 दिन पहले रसमड़ा के टिंबर व्यापारी दिलीप मिश्रा के घर पर डकैती डालने वाले चड्डी बनियान गिरोह का अब तक पता नहीं चल सका है आरोपितों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस की टीमें मध्यप्रदेश और गुजरात गई थीं वह भी खाली हाथ वापस लौट चुकी हैं घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की है इसमें इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि वारदात करने के पहले गिरोह के बदमाशों ने यहां पर चार से पांच दिनों तक रहकर पूरी योजना बनाई होगी जैसे कि उन्होंने यह पता लगाया होगा कि दिलीप मिश्रा हर शनिवार को अपने यहां काम करने वालों को पेमेंट करते हैं इसलिए शुक्रवार को उनके घर पर रुपये होता होगा साथ ही वारदात करने के बाद वे नेशनल हाईवे – और रेलवे स्टेशन तक भी पहुंच सकें इसकी भी योजना बनाई थी घटना स्थल से कुछ ही मीटर दूरी पर नेशनल हाईवे है और आधा से एक किलोमीटर के दायरे में रमसड़ा रेलवे स्टेशन है ये सभी बातें आरोपितों के चार से पांच दिन की तैयारियों की ओर इशारा कर रही हैं बता दें कि बीते सात जून की देर रात को रमसड़ा निवासी टिंबर व्यापारी दिलीप के घर पर डकैती पड़ी थी। चड्डी बनियान गिरोह के पांच बदमाशों ने पीडि़त और उनकी पत्नी किरण मिश्रा को बंधक बनाकर घर में रखा 35 तोला सोना और 25 हजार रुपये पर डकैती डाली थी। घटना के बाद अंजोरा चौकी पुलिस और एसीसीयू की टीमें आरोपितों की पतासाजी में जुट गई हैं पीडि़तों ने आरोपितों के बात करने के टोन के आधार पर यह आशंका जताई थी कि वे खड़ी बोली वाले क्षेत्र के हो सकते हैं इससे यह अंदाजा लगाया गया था कि यह गिरोह मध्यप्रदेश के देवास, झाबुआ या धार का हो सकता है इसके साथ ही आरोपितों का सुराग गुजरात में भी मिला था, जिसके आधार पर पुलिस की टीम को मध्यप्रदेश के साथ-साथ गुजरात भी रवाना किया गया था हालांकि दोनों ही जगह से पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली हैचड्डी बनियान गिरोह का यह इतिहास रहा है कि वे वारदात के लिए ऐसे स्थान का चयन करते हैं, जहां से उन्हें भागने में आसानी हो पीडि़त दिलीप मिश्रा का घर नेशनल हाईवे से बिल्कुल लगा हुआ है। पैदल जाने पर भी कुछ ही मिनटों में नेशनल हाईवे तक पहुंचा जा सकता है। वहीं रसमड़ा रेलवे स्टेशन भी पास में ही है। आरोपितों ने तीन से साढ़े तीन बजे के बीच डकैती डाली थी और रसमड़ा रेलवे स्टेशन से रायपुर के लिए एक लोकल ट्रेन करीब साढ़े चार बजे मिलती है। मतलब आरोपितों ने इस स्टेशन से रात में मिलने वाली ट्रेन की भी जानकारी जुटाई थी। घर में किस समय नकदी मिल सकती है, ये भी आरोपितों ने पता, किया था, लेकिन आरोपितों को ज्यादा नकदी नहीं मिली थी कर्मचारियों के पेमेंट के लिए दिलीप मिश्रा ने सिर्फ 25 हजार रुपये ही घर पर रखे थे, जिसे बदमाश अपने साथ ले गए थे पुलिस के मुताबिक चड्डी बनियान गिरोह के आरोपितों की तलाश चल रही है अलग- अलग टीम इस पर काम कर रही हैं कई शहरों में ऐसे गिरोह हैं, जिनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है जो टीमें बाहर गई थीं वह वापस लौट आई हैं और मिली जानकारियों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button