अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कवर्धा । पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 16.06.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड पंडरिया के पास मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति एक काले रंग के बैंग में देशी प्लेन मदिरा रख कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन करते ले जा रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पंडरिया पुलिस द्वरा मुखबीर के बताये स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 1.बासदेव चंद्राकर पिता सुखनंदन उम्र 25 वर्ष निवासी छितापार कला थाना कुण्डा 2. जितेन्द्र निषाद पिता गनेशी उम्र 26 वर्ष निवासी छितापार कला थाना कुण्डा को पकडा गया, जिसके पास से एक काले रंग के बैंग में रखे 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा मिला। उक्त आरोपियों को 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा व मोटर सायकल को जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एकट के तहत थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर. बलेश धुर्वे ,आरक्षक- सूर्यकांत शर्मा, द्वारिका चंद्रवंशी,प्रभाकर बन्छोर,नितेश यादव,अभिषेक शर्मा आकाश भोई, राजू चंद्रवंशी व सौनिक अरविंद शुक्ला का विशेष योगदान रहा।