बाबा दरबार में किया गया हवन
उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र नवरात्रि पर्व पर महाष्टमी हवन का कार्यक्रम मनाया गया दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी पंडित विनय शर्मा जी के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन संम्पन किया गया तत्पश्चात नौकनिया के विधी विधान के साथ पुजा पाठ करके भोजन कराया गया फिर हांथ धुलाकर दक्षिणा देकर विदाई किया गया फिर दरबार में खिर पुड़ी का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस हवन कार्यक्रम में दुर दराज के लोग बड़ी संख्या में सामिल हुए एवं दरबार के मुख्य रुप से राजू यादव विनोद साहू गुलाब साहू नंद पंडा मनसुखा साहू गज्जू रायपुरिया बबलू साहू चीन्टू साहू भोलू साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच सुंदर स्प्रे योगेश साहू मुनना गंधर्व दिनेश साहू उमेश साहू जीवराखन ठेकेदार कुंज लाल साहू एमलाल देवांगन ओमकार साहू रुपलाल टेलर मारियल साहू गुमान टीकम साहू हेमंत तेली तोमन गजपाल कुंभकरण पटेल बाबुलाल साहू डॉ धनेशवर साहू श्रीमती बबीता साहू ललीता यादव सुनीता साहू नीरा साहू लक्ष्मी साहू दुर्गा साहू देवकी साहू अंजू देवांगन टीकेशवरी साहू संगीता सपरे हीतेश पटेल दशरी बाई पटेल देवश्री साहू मुंगा स्प्रे मंजू साहू कु पुजा साहू कु डिम्पल कु सुरुचि छोटी कु नेहा पप्पू कु वेदू साहू कु विननी साहू श्रीमती कौशिल्या सेन टिकेशवरी साहू आदि भकत गन बड़ी संख्या में शामिल रहे बुधवार शाम 4 बजे से ज्योति विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि गलती भ्रमण करते हुए शीतला तालाब पहुंच कर विसर्जन किया जाएगा यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे जी एवं कुंज लाल साहू जी ने दी।