https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मजदूरी में कटौती को लेकर नाराज मजदूर पहुंचे जनपद पंचायत

पाटन । पाटन ब्लॉक के ग्राम भनसूली और मोहभ_ा के ग्रामीण आज सैकड़ो को संख्या में जनपद पंचायत पाटन का घेराव करने पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना था की मनरेगा में जो काम किए थे उसकी मजदूरी की राशि में कटौती कर दिया है। ग्रामीणों ने तकनीकी सहायक पर मजदूरी में कटौती किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अतिरिक्त सी ई ओ स्वेता यादव को ज्ञापन भी सौपा। अतिरिक्त सीईओ द्वारा जांच दल का गठन कर पूरा मामला को जांच कराने आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और वापस गांव गए। ग्राम भांसूली और आश्रित ग्राम मोहभ_ा के सैकड़ों मजदूर भरर जलाशय के पास सामुदायिक तालाब गहरीकरण में काम किए थे। जिसमें लगातार दो सप्ताह तक की मजदूरी तकनीकी सहायक अनिरुद्ध ताम्रकार के द्वारा राशि काटने का आरोप ग्रामीण लगाए हैं । जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मजदूर तकनीकी सहायक के निर्देशानुसार ही कार्य किया है । उसके बावजूद भी बिना किसी जानकारी के मजदूरी काटी गई है । दो सप्ताह की मजदूरी में कटौती की गई है।। ग्रामीणों ने जो ज्ञापन सौंपे है उनमें बताया कि मजदूरों की मजदूरी राशि भुगतान नहीं होने की स्थिति में ग्राम पंचायत में मनरेगा की किसी भी प्रकार का मनरेगा का कार्य मजदूर द्वारा नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मी चंद्राकर, उप सरपंच सहित पंचगन मौजूद रहे।। उन सबका भी मानना था कि ग्रामीणों के मजदूरी में कटौती की गई है। मजदूरों का कहना था कि तकनीकी सहायक के दिशा निर्देश मिलने के बाद कार्य किए थे। उसके बाद भी प्रति मजदूरों का 63 रुपए लगातार 13 दिन का काटा गया है । बता दें कि मजदूरी का कार्य तालाब गहरीकरण में चल रहा था जिसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग भी की जा रही थी। इस अवसर पर सरपंच लक्ष्मी चंद्राकर, उपसरपंच मोरध्वज चंद्राकर लोकेश साहू, कमल किशोर चंद्राकर, सुखम्बतीं, इंदिरा, कलिंद्री यादव, सोनिया, संगीता यादव, चमेली यादव, चंदर यादव, सविता कुर्रे, कामेश्वर साहू, रामौती साहू, पुष्पेंद्र साहू, नील कंठ चंद्राकर, होमन साहू, गंगा राम, देवेंद्र धीवर, लोकेश साहू, रोहणी चंद्राकर, टापू साहू, नरेंद्र के, दीपक साहू, सूर्य कांत वर्मा, रोशन, टॉप सिंह साहू, राजेश पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button