https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ठेठवार यादव समाज के प्रांतीय महाधिवेशन में समाज की रीति-नीति पर हुई चर्चा

पाटन । छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज का प्रांतीय महा अधिवेशन समाज के मुख्यालय राजिम में हुआ । इस सम्मेलन में पाटन राज ठेठवार यादव समाज के पदाधिकारी तथा समाज से जुड़े लोग भी शामिल हुए । कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि राजिम के विधायक रोहित साहू थे। अध्यक्षता ठेठवार यादव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने की। समाज की तरफ से सभी पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू का सम्मान किया। स्वागत भाषण देते हुए ठेठवार यादव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने समाज की गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही साथ उन्होंने राजीम मुख्यालय भवन में शेड निर्माण हेतु मुख्य अतिथि से 20 लाख रुपए की मांग भी रखी । मुख्य अतिथि विधायक साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि राजिम लोचन भगवान की धरती में कुलेश्वर महादेव के आशीर्वाद से आज हम सब यहां पर एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज से बड़ा कुछ नहीं होता। हर समाज का अपना अपना अलग रीति नीति रहता है । सामाजिक कार्य से जुड़कर हम सबको एक स्वच्छ एवं मजबूत समाज एवं देश का निर्माण करना है । उन्होंने सामाजिक जनों की मांग पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए राशि की घोषणा भी की।। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि खल्लारी के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव रहे । उन्होंने भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक जूटता के साथ सबको आगे आकर काम करने का अपील किया । साथ ही जो भी हर संभव मदद होगा वह उन्होंने समाज को करने के आश्वासन भी दिया। विशेष अतिथि जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव थी। अधिवेशन में प्रांत कार्यकारिणी के द्वारा राज पार के प्रमुखों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पाटन राज से अध्यक्ष ईश्वर यादव, सचिव अश्विनी यादव, मीडिया प्रभारी बलराम यादव ,पूर्व उपाध्यक्ष बालाराम पहादा, राकेश यादव सावनी, हेमलाल यादव परसाही, देवेंद्र यादव परसाही, यशवंत यादव खुटेरी, कमलेश यादव संतरा, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भारती यादव तर्रा, रामविलास यादव चुनकट्टा, मदन यादव केसरा, जीवन यादव केसरा , इंद्रजीत यादव सिर्री, मंजू लता सचिव महिला प्रकोष्ठ ग्राम बोरवाय, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुंती यादव मचानदुर, भगवती यादवपंडर, पवन यादव कसही, विजय यादव मर्रा, गोरे यादव गाड़ाडीह, शशि यादव दिघारी, संतोष यादव बीजाभांठा, संतोष यादव उपाध्यक्ष कनाकोट सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button