https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वृंदावन विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

महासमुंद। स्थानीय वृंदावन विद्यालय में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा सतर्् 2023-24 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के कुल 21 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से सभी बच्चे उत्तीर्ण है। परीक्षाफल शत्-प्रतिशत है। संस्था के चेयरमैन एमआर विश्वनाथन, संचालिका सुजाता विश्वनाथन, उपप्राचार्य इंदु मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका आशा ज्योति डोरा, उर्मिला अग्निहोत्री, विजय लक्ष्मी राव, अमृता चंद्राकर, बच्चों का उत्साह वर्धन किया। छात्रों की इस सफलता पर उनके विषय शिक्षिकाओं काजल ठाकुर, जागृति साहू, रेखा साहू, जाबिर खान, विजय लक्ष्मी राव, चंदना सोनी का सहयोग रहा। छात्रों का शाला स्तर पर प्रथम श्रेणी में दस छात्र-छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 11 छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त किए है। इसमें पूर्वा भोसले 85.17 प्रतिशत, स्वाती चंद्राकर 84.00 प्रतिशत, यशस्वी ध्रुव 81.00 प्रतिशत रहा। छात्रों की इस सफलता पर हर्षित आंनदित होते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारकर नई दिशा नया आयाम देने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन व सुजाता विश्वनाथन, संध्या सोना, दमिनी वैष्णव, सुषमा साहू, वर्षा चंद्राकर, साधना राठौर, एम रजनी, ललिता सिंग राजपूत, भूमिका वर्मा, मोनिषा बावनकर, शुभ्रा अग्रवाल, सविता ढीढी, नंदिनि साहू, अंशु यादव, चंदना सोनी, नीरू मांझी, सुमन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू आदि मौजूद रहे।
————-

Related Articles

Back to top button