राजिम में रेत की रार बरकरार, यू-ट्यूबर के बाद अब ग्रामीणों की जमकर पिटाई
राजिम । बीते कुछ दिनों से राजिम अंचल के अवैध रेत खनन में रेत की काली कमाई को लेकर बवाल मचा हुआ है सब अपने-अपने तरीका से प्रेस नोट जारी कर रहे हैं अपनी अपनी उपलब्धियां बता रहे है।पर हकीकत में कुछ बड़े अधिकारी और नेताओं का साठगाठ से कुल मिलाकर राजिम अंचल के आठ खदाने जो अवैध रूप से चल रहे हैं और रोज हजारों ट्रिप हाईवा से रेत चोरी की जा रही है।और इस काली कमाई का हिस्सा रेत चोर ,नेता और अधिकारी कर्मचारी पूरा खाना चाहते हैं और इसी बंटवारे को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों के बीच भारी मारपीट का वीडियो सामने आया है यह वीडियो ग्राम पंचायत हथखोज का है जिसमें ग्रामीण और रेत चोर के गुर्गों बीच लड़ाई हो रही है हाल ही में जिला प्रशासन ने पांच रेत खनन ग्राम पंचायत में संचालित खदानों को लेकर इन सरपंच सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तो वहीं एक यूट्यूब को बीते दिनों चौबे बांधा घाट में खबर संकलन कर वापस आ रहे थे तो बीच रास्ता रोककर मारपीट किया गया था इस मामले में थाने में दर्ज की गई है पर आरोपी अभी भी आरोपी गिरफ्त से बाहर है।साथ ही जिला प्रशासन ने राजस्व वा खनिज विभाग की टीम ने 16 हाईवे पकडऩे का ढिंढोरा पीट रहा है जबकि आठ खदानों में लगातार अवैध रेत खुदाई चल रही थी जिसमें दर्जन भर से ज्यादा चैन माउंटेन गाडिय़ां लगी थी पर एक भी चैन माउंटेन गाड़ी पर कार्रवाई नहीं किया 16 हाईवा गाडिय़ों पर कार्रवाई करने का मेडल तो हासिल कर लिया पर साहब अब भी रात में अवैध खनन चल रहा है।उसका क्या ? खनिज विभाग राजस्व विभाग की मिली भगत से सरकार को करोड़ों रुपए का घाटा तो हो ही रहा है जानकार बताते हैं कि दिन में अवैध खनन में सबकी नजर पड़ती है इस कारण माहौल बिगड़ता तो दिन की बजाय रात में ही खुदाई कर रहे हैं रातों-रात सैकड़ा ट्रिप हाईवा गाड़ी से रेत सप्लाई कर सवेरे होने से पहले बंद कर दिया जाता है ।और रोज लाखो रुपए की काली कमाई का हिस्सा ना तो गांव को मिलता है ना ही शासन को यही वजह है कि ग्रामीणों के बीच मारपीट हो रहा है और गांव का माहौल बिगड़ गया है। क्योंकि जिस ग्राम पंचायत में रेत खनन संचालित होता है वहां के सरपंच और वहां के ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सहित समिति सदस्यों की चांदी रहती है पर गांव वालों को कुछ नहीं मिलता बाकी गांव वाले को ठेंगा दिखा दिया जाता है ।जबकि गांव के विकास के लिए ग्राम विकास समिति द्वारा मोटी रकम लेकर चुप हो जाते है और गांव का कोई विकास नहीं होता जिस वजह से गांव-गांव में माहौल बिगड़ता जा रहा है जिला प्रशासन और सरकार को चाहिए की पूर्ण रूप से इन अवैध रेत घाटों में रेत निकासी को बंद करना चाहिए तभी गांव का माहौल शांत होगा नहीं तो गांव में ऐसी अशांति फैली रहेगी और कुछ ना कुछ अप्रिय घटनाएं होता रहेंगा। वही ग्राम पंचायत हथखोज में हुए इस मारपीट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अब इसकी शिकायत कलेक्टर और मुख्य मंत्री से करने की मन बना लिया है।