https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

पत्थलगांव । रमजान का महीना समाप्त होने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान स्थित ईदगाह मे नमाज अदा कर अमनचैन की दुआ मांगे। आज ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। समाज के सभी वर्ग से लोग काफी आकर्षक वेशभूषा में सुबह से ही सजधजकर तैयार थे,निश्चित समय पर मौलाना मो.नसिर आलम द्वारा नमाज अदाकर मुस्लिम समाज के लोगो को इस पर्व की बधायी दी। उन्होंने शांति एवं भाईचारे का संदेश देकर देश प्रदेश मे खुशहाली रहने की भी दुआ की। दिन शुक्रवार को एक माह से चले आ रहे रमजान महिने की समाप्ति हुयी थी,इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग चांद देखकर दूसरे दिन ईद का त्यौहार मनाते है,यह त्यौहार मुस्लिम समुदाय भाईचारे के रूप मे गले मिलकर एक दूसरे को बधायी देते हुये मनाते है। यहा के मुस्लिम कब्रिस्तान मे सुबह से ही ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इकटठा हो रखे थे। ईदगाह मे नमाज के बाद मिठी सेवईयो का दौर शुरू हो गया था। मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर पहुंचकर ईद की बधायी देने मे जुटे हुये थे,साथ ही मिठी सेवईयां त्यौहार की खुशियों मे चार चांद लगा रही थी। यहा के रहने वाले मुस्लिम युवक निशामुददीन खान(प्यानी),बाबर खान,ईमरान खान,हैदर अली ने बताया कि आज पूरे देश में ईद का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग प्रमुख मस्जिद एवं ईदगाह में नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं। उन्होने बताया कि रमजान के पूरे महीने रोजेदारों ने संयम और धैर्य के साथ रोजा रखा और शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार होते ही शनिवार की सुबह से नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। उन्होने बताया कि शुक्रवार 21 अप्रैल को रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज यानी अलविदा जुम्मा अदा कर शाम में इफ्तार के बाद ईद के चांद का दीदार किया।

Related Articles

Back to top button