बिजली स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 9 वी में आरती एवं 11वी में तारणी प्रथम
राजिम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में नवमी एवं ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया. तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.कक्षा ग्यारहवीं में तारणी साहू 87.8त्नप्रथम, गीता साहू 84.2त्न द्वितीय,करण निषाद 81.2त्न अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहें. वहीं नवमी में आरती सोनवानी 77.5त्न प्रथम, जितेंद्र साहू 70.1त्न द्वितीय एवं टिकेश्वरी साहू 67.5त्न के साथ तृतीय स्थान पर रही.इस अवसर पर प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है.शिक्षा न केवल हमें सफल होने के लिए एक मंच प्रदान करती है बल्कि सामाजिक आचरण, शक्ति,चरित्र तथा आत्म सम्मान देती है.शिक्षा हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों के सामना करने में सहायता करती है.शिक्षा वह ज्योति है जो हमारे अंदर ज्ञान का प्रकाश भर देती है. उन्होंने आगे कि जो विद्यार्थी पूरक आए हुए हैं वे परीक्षा की तैयारी में जुट जावे. उनके लिए अलग से समय सारणी निर्धारित कर पूरक परीक्षा के बारे में जानकारी दी जावेगी. इस मौके पर संस्था के प्राचार्य पूरनलाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू नरेंद्र कुमार वर्मा, गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे,सत्या मिश्रा, नकुल राम साहू,रुद्र प्रताप साहू, दुष्यंत साहू तोमन राम साहू व आकाश सूर्यवंशी उपस्थित थे।