https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महावीर जयंती पर जैन समाज ने नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

नारायणपुर । नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज महावीर जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी जैन समाज द्वारा जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई । जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए भगवान महावीर के द्वारा दिए गए उपदेशो और महावीर स्वामी के जयकारे के नारे लगाते हुए यह शोभायात्रा वापस जैन मंदिर पहुंची । नगर में शोभायात्रा निकालकर जैन समाज यह सन्देश देना चाहता है कि देश और क्षेत्र में अमन-चैन हो और जियो और जीने दो भगवान महावीर के संदेश को जन जन तक पहुंचना है । इस शोभायात्रा मे जैन समाज के सभी वर्ग के बच्चे , बुजुर्ग , महिला और युवा लोगो ने हिस्सा लिया । महावीर जयंती के अवसर पर बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भवन में भक्ति साधना के साथ अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया । राकेश जैन और नवीन जैन ने बताया कि महावीर स्वामी के जन्मोत्सव को जैन समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सुबह जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो भारत माता चौक , पुराना बस स्टैंड , जय स्तम्भ चौक , गायत्री मंदिर रोड , पाठक चौक , होते हुए वापस जैन मंदिर पहुची । जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया 7 शोभायात्रा के बाद सामाजिक भोज के साथ ही अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया । भगवान महावीर के दिए गए संदेश को जीवन में अपनाके उनका पालन करने की प्रेरणा सभी को दी जाती है ताकि उनके जियो और जीने दो के संदेश जन जन तक पहुंच सके । शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठ रानीदान देशलहरा , भवर लाल गोलछा , मगराज जैन , इंदर चंद जैन , धनराज जैन , मोहनलाल देशलहारा , मंगल चंद जैन , जवरीलाल , शांति लाल संचेती , युधिष्ठिर जैन , महावीर चंद लालवानी , उत्तम चंद जैन, राकेश जैन , तरुण जैन , नवीन जैन , पंकज जैन , पिंगल जैन , प्रथम जैन , बंटी जैन , कुशल जैन , प्रमोद जैन , डिंपल देशलहारा , राजू देशलहारा , वीर जैन , राजू गोलछा , संतोष गोलछा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button