मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने चारामा पहुंचे बस्तर कमिश्नर धावड़े
चारामा । बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े बुधवार 10 जनवरी को चारामा ब्लॉक के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होने आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजऱ ग्राम लखनपुरी कानापोंड व जैसाकर्रा पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध मुलभुत सुविधाओं का भी जायजा लिया उन्होने संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर से मतदाता जनसंख्या के अनुपात कुल मतदाताओं की संख्या महिला व पुरुष मतदाता प्रतिशत सहित अन्य आवश्यक जानकारी ली सभी मतदान केंद्रो में पेयजल शौचालय दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प सहित अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं के नाम जोडऩे मतदाता सूची में त्रुटि सुधार करने व नाम विलोपित करने संबंधित कार्यों की भी जानकारी ली और निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण करने के भी निर्देश दिये उन्होने कहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवा एवं पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने से छूट न पाएं निरीक्षण के दौरान चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश गोलछा] डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा] प्रभारी तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले] नायब तहसीलदार मिशा भार्गव खण्ड शिक्षा अधिकारी केशव साहू, मास्टर ट्रेनर मोहन जायसवाल एवं मास्टर ट्रेनर केजू राम सिन्हा भी उपस्थित रहे ।