वार्ड-133 में पानी की समस्या
भिलाई । भिलाई कोहका पुरानी बस्ती साल दर साल पानी की जबरदस्त किल्लत होती है टैंकर मुक्त निगम की जगह इतने सालों बाद भी भिलाई नगर निगम टैंकर युक्त ही है प्रभावित इलाकों में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कोहका पुरानी बस्ती वार्ड -13 में पानी की समस्या पिछले 25 सालों से बनी हुई है लेकिन फिर भी नगर निगम वार्ड – 13 के लोगों को साफ पानी तक नहीं पिला पा रहा है भिलाई नगर निगम कांग्रेस की शहरी सरकार है जहां कांग्रेस के ही नीरज पाल महापौर भी है तो वही 70 वार्डों के भिलाई नगर निगम में एक दर्जन से ज्यादा वार्ड अभी भी ऐसे हैं जहां हर साल पानी की किल्लत होती है इसे कड़ी में वार्ड – 13 कि कांग्रेस पार्षद अंजू सिन्हा ने बताया कि वार्ड वासियों के लिए चिंतित दिखाई दे रही है क्योंकि गर्मी का मौसम आ चुका है और वार्ड वासियों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा है कई बार निगम प्रशासन को पत्राचार करने के बाद भी जब अंजू सिंह की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आज सुबह कई महिलाओं के साथ अंजू सिन्हा पानी की टँकी के नीचे ही धरने पर बैठ गई अप्रेल के महीने में गर्मी अपने चरम पर है लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हैं क्योंकि पानी को लेकर समस्या इतने सालों बाद भी जस की तस है हालांकि सरकार की योजनाएं जरूर चल रही है लेकिन उन योजनाओं के बाद भी पूरी तरह से लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है गर्मी ने लोगो का हाल बेहाल कर रखा है अप्रैल में ही तापमान 35-38 के पार हो रहा है तो वही भूमिगत जलस्तर भी तेजी से कम होता जा रहा है लगातार गिरते जलस्तर के कारण बोर और तालाबों में पानी कम हो रहा है भीषण गर्मी में लोगों को नहाने,कपड़े धोने व मवेशियों के पानी पीने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।