बीएसपी ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नगर सेवाएं एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 16 से 30 मार्च तक स्वच्छता पखवाडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस पखवाड़े में भिलाई टाउनशिप के अलग अलग क्षेत्रो में विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है और प्रतिदिन निर्धारित स्थान की विशेष सफाई की जा रही है। स्वच्छता पखवाडा अभियान के तहत इसकी शुरुवात 16 मार्च को स्वावलंबन एवं स्वच्छता के प्रणेता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के पास महात्मा गाँधी कलामंदिर, सिविक सेंटर परिसर से किया गया। इसके अतर्गत पूर्व निर्धारित क्षेत्रो के अग्रलिखित स्थान सम्मिलित हैं। 18 मार्च को जनभागीदारी से ए मार्केट सेक्टर 6 में,19 मार्च 2024 को जनभागीदारी से ए मार्केट सेक्टर 10 में सफाई, 20 मार्च को सेक्टर 1 नेहरू हाउस ऑफ कल्चर के पास सफाई, 21 मार्च 2024 को ए मार्केट सेक्टर 4 में सार्वजनिक भागीदारी के साथ सफाई, 22 मार्च को जनभागीदारी से छत्तीसगढ़ सब्जी मंडी रुआबांधा में सफाई, 23 मार्च को जनभागीदारी से सिविक सेंटर में सफाई की गई। 26 मार्च को ओल्ड सिविक सेंटर कलामंदिर के सामने मैदान की सफाई की गई। साथ ही 26 मार्च को सेक्टर 5 तथा 27 मार्च को रुआबांधा सेक्टर में गिला कचरा और सूखा कचरा के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा चुकी है। 28 मार्च को साप्ताहिक बाजार सेक्टर 7 में एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम, 29 मार्च 2024 को एसएलआरएम में सार्वजनिक भागीदारी के साथ सफाई गतिविधि एवं 30 मार्च को साप्ताहिक बाजार रुआबांधा में एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत परिसर की सफाई के साथ साथ आसपास के सार्वजनिक स्थल जैसे वेल्डेस्क परिसर एवं सिविक सेंटर में भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं एवं जन स्वास्थ्य विभाग भिलाईवासियों से अपील करती है कि इस स्वच्छता पखवाडा अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें और शहर को स्वच्छ रखें। साथ ही जितना हो सके उतना कचरा इधर उधर फेंकने या बिखेरने से बचे और सफाई कर्मियों के काम में अपना योगदान दें।