https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिवनाथ नदी में बस पलटी, 32 घायल 6 गंभीर, रायपुर रिफर

सिमगा । बेमेतरा से सिमगा आ रही बस शिवनाथ नदी के पुल में गाय को बचाने के चक्कर में पुल के नीचे गिर कर पलट गई। जिसमें बस में सवार सभी यात्री
घायल हुए उनमें से 6 की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रिफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची उनके उनके साथ नगर के युवा भी मौजूद थे जो घायलों को बस से निकालने में मदद कर रहे थे। दुर्घटना ग्रस्त बस यदि नदी में गिरता तो एक बड़ी घटना घटने की संभावना थी। क्योंकि नदी पानी भरा हुआ है।
आज रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे बेमेतरा जिला के ग्राम मटका से छट्टी कार्यक्रम के लिए बागेश्वर ध्रुव अपने परिवार सहित बस क्रमांक सीजी 07 ई 1491 सिमगा ब्लाक के ग्राम कामता में कलीराम ध्रुव के यहां जा रहे थे। बस में लगभग 45 लोग सवार थे जिसमें शिवानी ध्रुव, उर्मिला सेन, फैसिया बाई ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, मंटोरा, कल्याणी साहू, के सिर एवं में गंभीर चोटें आई है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया। शेष घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button