पौत्र के जन्मोत्सव पर धमनी स्कूल में न्योता भोज दिया
फिंगेश्वर । छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता से न्योता भोज कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्योता भोज का आयोजन जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू एवं अंतरिक्ष साहू के द्वारा अपने पौत्र के जन्मोत्सव के अवसर पर किया गया। कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को खीर पूड़ी, मिठाई केला, अंगूर के साथ मध्यान्ह भोजन प्रदान किया गया। इस अवसर पर भुनेश्वरी साहू ने कहा कि न्योता भोज शासन की एक अभिनव पहल है जिसमें समुदाय को स्कूल में सहभागिता का अवसर प्राप्त होता है, साथ ही साथ बच्चों को भोजन कराने पर आत्मिक खुशी प्राप्त होती है। उन्होंने सभी लोगों को अपने घर में विभिन्न तीज त्योहार एवं खुशी के अवसर पर बच्चों को न्योता भोज करने की अपील की। शिक्षक महेन्द्र पंत ने न्योता भोज आयोजक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि यह धमनी स्कूल का पहला न्योता भोज है तथा उनके इस पहल से प्रभावित होकर अन्य लोग भी न्योता भोज के लिए प्रेरित होंगे। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान पाठक प्रीति नायक शिक्षक महेन्द्र पंत, उत्तम भारती, मनीषा दीवान शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण उपस्थित थे।