https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई । उतई थाना क्षेत्र के भाठा महकाकला में एक युवक की हत्या हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही कामेश्वर मारकंडे ( 36 वर्ष ) के रूप में हुई है। आरोपी ने मृतक को शराब पीने का लालच देकर गांव के बाहर बुलाया। कामेश्वर को पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पड़ोस में रहने वाले सुनील कुर्रे ने टंगिया से वार कर मौत की नींद सुला दिया। वारदात के बाद फरार आरोपी सुनील कुर्रे को उतई पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया उतई थाना क्षेत्र के भाठा महकाकला में रविवार को देर रात गांव के ही कामेश्वर मारकंडे की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रविवार रात को उस के पड़ोसी सुनील कुर्रे ने उसे गांव के मैदान में शराब पीने के लिए बुलाया। इसके बाद किसी ने कामेश्वर मारकंडे को नहीं देखा फिर कुछ देर बाद उसकी लाश मिली हत्या की सूचना पर उतई पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मरच्यूरी भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो शक की सुई सुनील कुर्रे की ओर घूम गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। उतई टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि सुनील कुर्रे ने ही उसकी हत्या की और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। कुछ ही घंटों बाद पुलिस को पता चला कि सुनील कुर्रे गांव के ही बाहर घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुनील कुर्रे पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उसे शक था कि पड़ोस में रहने वाला कामेश्वर मारकंडे उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है और दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत भी होती है। इसी शक के चलते सुनील कुर्रे ने कामेश्वर की हत्या का इरादा कर लिया। अपने इस इरादे को अंजाम देने सुनील ने कामेश्वर को को गांव के बाहर शराब पीने के लिए बुलाया। वहां उससे झगड़ा करते हुए कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार किया। जिससे मौके पर ही कामेश्वर की मौत हो गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है फोन पर रिकार्डिंग सुन हुआ आगबबूला
सूचना मिलने पर एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडे, एसडीओपी देवांश राठौर र डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और सुनील कुर्रे को पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि मेरी पत्नी से कामेश्वर बातचीत करता था। कई बार दोनों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने और बात करते रहे पिछले हफ्ते फोन पर पत्नी से हुई बातचीत की उसने रिकॉर्डिंग सुन ली थी। उसने कामेश्वर की हत्या की योजना बना डाली।

Related Articles

Back to top button