डिप्टी सीएम ने हरियर तरियर छत्तीसगढ़ अभियान के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कवर्र्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा प्रवास के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित *मिशन 100 जल समृद्ध जिला योजना के तहत हरियर तरियर छत्तीसगढ़ अभियान के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस योजना के अंतर्गत जिले के सुखाग्रस्त गांवों को चिन्हाकित कर जल समृद्ध बनाया जाना है । इस कार्क्रम के तहत कबीरधाम जिले में भारतीय जैन संघटना को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गयी है। भारतीय जैन संघटना के जिला शाखा अध्यक्ष डॉ अतुल जैन, सचिव अमित बरडीया जी, तथा वाटर हेड सुनील लुनिया जी ने बताया कि, जिले में जहाँ जहाँ भी पानी की किल्लत है, उन स्थानों को चिन्हांकित कर ग्राम पंचायत के माध्यम से जल समृद्ध बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जन्मेजय मोहबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग नरेन्द्र कुमार चौहान के साथ जैन समाज के नेमीचंद , श्रीमाल, एस एस जैन, गेंदामल जैन, भंवरलाल लूनिया , दिनेश जैन , डॉक्टर अतुल देशलहरा , अनिल लूनिया, नवीन जैन , महेंद्र बाठिया , सुमित छाजेड़ , अखिल जैन, श्रेयांस लुनिया, और बीजेएस महिला शाखा से श्रीमती नीता लुनिया, रश्मी बाफना, प्रीती लुनिया, प्रवीना मोदी, ऋतु बराडिय़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे । इस प्रोग्राम के हेड सुनील लुनिया ने सबका आभार व्यक्त किया। उक्त कार्य्रक्रम की जानकरी जिला प्रबंधक नरेन्द्र चंद्रवंशी , जिला कबीरधाम ने बताया।