https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका पहुंच मार्ग पर कीचड़ और गड्ढे

राजिम । अंचल के 30 गांवों के लिए एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका पहुंच मार्ग कीचड़ से सराबोर है बता दे कि स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किए जाते हैं पर वहां तक पहुंच मार्ग की हालत बहुत ही बीमार और दयनीय स्थिति में है जिसके लिए कोई उपचार नहीं जिम्मेदारों के पास नही है। ये मार्ग बहुत ही खराब होने की वजह से इलाज के लिए आने वाले मरीज सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं ।चलो कर्मचारी अधिकारी जैसे भी कूद फांदकर वहां तक पहुंच ही जाते हैं। पर उन मरीजों का क्या होता होगा जिनका तबीयत खराब होते हैं।उन्हें पैदल या सायकल मोटरसाइकल से आना जाना रहता है जब महतारी वाहन या फिर 108 वाहन से मरीजों को लाया जाता है तो कीचड़ भरे गड्ढे रास्ते में गाड़ी का बैलेंस बिगडऩे से मरीजों की तकलीफ बढ़ा देती है इस मार्ग पर सीसी रोड नहीं होने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित मोहल्ले वालों को भी बहुत परेशानियों के सामना करना पड़ता है बता दे की इस मार्ग में हाई स्कूल भवन और पशु औषधालय सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका स्थित है और सड़क की हालत और कीचड़ भरे रास्ते को देखकर हर कोई कहता है कि जगह-जगह सीसी रोड बन गया पर इतनी जरूरत पडऩे वाला जगह में अब तक सीसी रोड क्यों नहीं बन पाया ग्राम पंचायत इस पर कभी ध्यान नहीं दे पाई तो वही जिला प्रशासन भी कभी ईश पर ध्यान नहीं दे पाया और अंचल के जन प्रतिनिधि भी निकम्मे साबित हो रहे हैं।जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के शासकीय कार्यालय में विभिन्न प्रकार के अधिकारियों का जाना रहता है तो वहीं पास में लगे लोक निर्माण विभाग का रेस्ट हाउस भी है जहां अधिकारी आराम फरमांते और अपनी थकान मिटाते हैं। पर उनकी नजर जरा भी इस मार्ग की हालत पर नहीं जाती जिस वजह से आम राह गिर और मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और ऐसे में मरीज कीचड़ से बचते बचाते कूद फांदकर अस्पताल पहुंच रहे है।

Related Articles

Back to top button