सांसद विजय बघेल ने पाटन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
उतई । भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के कर कमलों से दुर्ग लोकसभा के विभिन्न विधानसभा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया द्य जिसमें पाटन विधानसभा क्षेत्र काचुनाव कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ द्य कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के के आदेश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 11 लोकसभा में हमें आदेशीत हुआ है कि मुख्य लोकसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करें द्य आज इसी क्रम में आप सभी की गरीमय उपस्थिति में दिन 29 अप्रैल के दिन पुरे प्रदेश में कार्यलय खोलने का आदेशीत हुआ जिसका परिपालन किया गया द्य
आज निश्चित ही बहुत उत्साह भरा माहौल हम सबके लिए है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठाना है इस बार भाजपा तीन सौ सत्तर और एन डी ऐ इस बार चार सौ के पार सीट से जीतेगी द्य 17 एवं 18 तारीख को राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था द्य दिल्ली में ये संकल्प लेने का आह्वान किया था इसी का प्रतिफल है कि आज पुरे प्रदेश में हम सभी उत्साहित हैं और हमारे दुर्ग लोकसभा के चुनावी कार्यालय उद्घाटन कर रहे हैं द्य आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी कौन होगा इस झमेले में हमें नहीं पडऩा है निश्चित ही कमल का फूल हमारा प्रत्याशी है भाजपा पार्टी हमारी मां है द्य हम सभी को तन मन धन से आज से ही लग जाना है द्य हम भी एक नारा देंगे इस बार पांच लाख से पार और चक्रवृद्धि ब्याज जोड़ते हैं तो छ : लाख वोटों को पार कर के दुर्ग लोकसभा से जीत दर्ज करके मोदी जी की छोली में देंगे द्य लोकसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा की सभी कार्यकर्ता कमर कस ले और चुनाव के मैदान में डट जाए द्य केंद्र शासन की जनकल्याणकारी योजनावो को लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से घर घर सम्पर्क करें द्य जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग लोकसभा को रिकार्ड मतों से जितने के सभी देवतुल्य कार्यकर्तावो को अपने मिशन में जुट जाना है द्य संगठन के आदेश निर्देश का अक्षर सह पालन करते हुए काम को खड़ा करे ।इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति विजय बघेल सांसद, राजीव अग्रवाल लोकसभा सहप्रभारी, जितेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग, श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, पाटन विधानसभा संयोजक दिलीप साहू, सुरेंद्र कौशिक जिला महामंत्री दुर्ग, राजेन्द्र पाध्ये उपाध्यक्ष, आशीष निमजे, राकेश पांडे, मेहत्तर वर्मा, खेमलाल साहू , लोकमनी चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, पोसुराम निर्मलकर, जगनू वर्मा, शरद बघेल, विनय चन्द्राकर, हरिशंकर साहू, उतरा सोनवानी, राजा पाठक, अखिलेश शर्मा, राजेश चन्द्राकर, हरप्रसाद आडील, खेमलाल देशलहरे, पारखत साहू, डॉ सुरेश साहू, रवि सिन्हा, निशा सोनी, शैलेन्द्री मंडावी, गायत्री साहू, कुणाल शर्मा, उमेश्वरी साहू, चन्द्रिका साहू, दामिनी साहू, प्रेमिन साहू, डॉ एच पी साहू, सुरेंद्र वर्मा, अरुण चन्द्राकर दानेश्वर वर्मा, ईश्वर यादव, राजेन्द्र वर्मा, बाबा वर्मा, राजा शर्मा, लक्मन निर्मल, संपत साहू, अशोक निषाद, दुर्गेश, यशवंत देवांगन, किशोर सेन, बलवंत सिंह, व्यासनारायन देवांगन, मानसिंग कुम्भकार, दानिराम वर्मा, गावस्कर देवांगन, बबलू बंजारे, शिवा देवांगन, गौतम सिंह, अशोक निषाद, रोशन वर्मा, राधे यादव, राकेश वर्मा, राजेश कुमार, प्रकाश बिजौरा, भूपेंद्र वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, टेकराम साहू, रामकुमार देवांगन, शीतल साहू, संजय यादव, गोवर्धन बिजौरा, नारायण वर्मा, डैहर साहू, ज्ञान वर्मा, विनोद बाग, खिलेश वर्मा, खगेश देवांगन सहित प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी कार्यकारिणी व मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र के प्रभारी, सहसंयोजक, संयोजक, बूथ के अध्यक्ष, सचिव सहित भारतीय जनता पार्टी दुर्ग लोकसभा से पाटन विधानसभा के देवतुल्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें द्य