मास्टर माइंड सहित चार आरोपियों को दबोचा
भिलाई । दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है जो तीन वर्षों से पुलिस की नाक दम कर रखा था। पुलिस ने भी हार नहीं मानी और रात में लगातार निगरानी रखी। अंतत: गिरोह के मास्टर माइंड सहित चार आरोपियों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी ऑटो चालक निकला। आरोपियों के कब्जे से 5.50 लाख का माल बरामद किया है। गिरोह का सरगना पिछले 3 वर्षों में 20 से अधिक चोरियां कर चुका है। अलग-अलग थाने में कुल 8 मामले ही दर्ज हैं। गिरोह में जीजा-साला सहित एक अन्य व खरीदार गिरफ्तार किये गए हैं दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि किसानों के खेत-खार में सिंचाई की व्यवस्था के लिए लगे बिजली तारों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लिया। इसके लिए एक संयुक्त टीम लगाया था। एसपी ने कहा कि टीम ने ग्राम रूही, ग्राम बठेना, ग्राम अरसनारा, ग्राम आमापेन्ड्री, ग्राम सांतरा, ग्राम फुण्डा, ग्राम पंदर, ग्राम गुजरा एवं ग्राम चीचा के खेत-खार के विशेष जगहों को चिन्हांकित करते हुए गस्त, पेट्रोलिग एवं चेकिंग किया जा था। इसी क्रम में 27-28 फरवरी की मध्य रात्रि को एसीसीयू एवं थानों की संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग करते समय ग्राम सांतरा खार क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। इसमें दो व्यक्ति आजाद चौक कुम्हारी निवासी ईश्वरी मानिकपुरी (48 वर्ष) एवं बजरंग चौक मठपुरैना रायपुर निवासी कमलेश सिन्हा (40 वर्ष) सवार थे इनके पास एक बोरी में बिजली तार एवं आरी ब्लेड थी पाटन एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि थाने लाकर मास्टर माइंड आरोपी ईशवरी से पूछताछ करने पर बताया कि अपने सहयोगी व साला कमलेश सिन्हा ने स्वयं की ऑटों में भरकर रायपुर ले जाकर दीपक परपानी निवासी जलाराम अपार्टमेंट रायपुर को देना स्वीकार किया। टीम ने दीपक परपानी को रायपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। दीपक परपानी ने चोरी घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ईश्वरी मानिकपुरी से विगत दो तीन वर्षों की जान पहचान होना बताया व साथ ही ईश्वरी मानिकपुरी ने घटना करने के बाद सुबह-सुबह फोन कर बताये जाने के बाद दीपक परपानी के बताये स्थान पर बोरी में बिजली तार के बंडलों को ऑटो में भरकर रायपुर लाना बताया। रायपुर के कबाड़ी गोदाम में 120 रु. में बेच देते थे चोरी का तार
पाटन एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि मास्टर माइंड आरोपी ईश्वरी मानिकपुरी थाना अम्लेश्वर क्षेत्रांतर्गत ग्राम झीट, जामगांव (एम) एवं थाना पाटन क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूही, ग्राम बठेना, ग्राम अरसनारा, ग्राम आमापेन्ड्री, ग्राम सांतरा, ग्राम फुण्डा, ग्राम पंदर, ग्राम गुजरा एवं ग्राम चीचा के खेत-खार में सिंचाई के लिए लगे बिजली तारों की चोरी करने के बाद रायपुर में बुढ़ा तालाब रायपुर स्थित राकेश डागा के पास उसके गोदाम में 120 रू प्रति किलो में बेचकर पैसा आपस में बांटना स्वीकार किया। आरोपी के निशान देही घटना के प्रयुक्त 02 ऑटो, मोटर सायकल, बिजली तार, ऑरी ब्लैड, नगदी 5000 बरामद किया है
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्रथान आरक्षक रूमन सोनवानी, चन्द्रशेखार बंजीर आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चन्द्रा, अश्वनी यदु, मेघराज घेलक, अजय ढीमर एवं थाना पाटन से निरीक्षक राजेन्द्र यादव, आरक्षक दुष्यंत भारती, महिला आरक्षक राजेश्वरी मस्तावर, थाना अम्लेश्वर से उनि पूनित राम सूर्यवंशी आरक्षक लक्ष्मी वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही