https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युकां ने राहुल गांधी को सजा सुनाने के विरोध में किया प्रदर्शन

रायपुर। आज राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत हाई कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा दिए जाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा आज ऐतिहासिक गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे संकेतिक प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहन कर बैनर पोस्टर हाथ में लिए अहिंसात्मक रूप से प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की आज सूरत हाईकोर्ट में हमारे नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया मैं इसमें कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी जी को झूठे गवाह और दलीलों के तहत दोषी करार दिया गया और आज मैं अपने नेता राहुल गांधी से प्रभावित हुआ हूं वे जेल जाना स्वीकार किए पर माफी नहीं मांगी और उन्होंने आज फिर साबित कर दिया की वह गोडसे से नहीं गांधी है उन्होंने जो बात 2019 में कही थी वह किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि एक व्यक्ति विशेष के लिए कही थी और आज उनको सजा हुई है पर युवा कांग्रेस लगातार राहुल गांधी कही हुई बातें जो महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार से लड़ती रहेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button