सिविक एक्शन में कई गांवों के लोगों को साइकिल,बर्तन, कपड़े बांटे गए

बीजापुर । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बीजापुर के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार प्रभावशाली अभियान चलाने के साथ-साथ क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैम्प स्थापित किए जा रहे है। साथ ही साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए सिविक एक्सन कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है। उसी क्रम मैं दिनांक 11/0&/2025 को समवाय सी/डी-229 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा श्री चंदम बॉबी सिंह, कमाण्डेंट, श्री मुख्त्यार सिंह, द्वितीय कमाण अधिकारी, श्री भागीरथ मीणा सहायक कमाण्डेंट (कैम्प कमाण्डर फुत्केल) क्षी अजित पाल सिंह सहायक कमाण्डेंट, श्रीमति वर्षा अरूण शर्मा, सहायक कमाण्डेंट एवं थाना प्रभारी बासागुड़ा निर0/जीडी अशोक साहु के नेतृत्व में एवं साथ में फुत्केल के सरपंच श्री मुश्कि मनिष, पूर्व सरपंच नुप्पु देवा एवं उप सरपंच लक्ष्म माहेश्वरी एवं ग्राम फुत्केल, चिल्कापल्ली, पोलमपल्लह ग्रामीणों की उपस्थिति में जरूरत का सामान वितरण किया गया, जिसमें ग्रामीणों को साईकिल, बर्तन, कम्बल, साड़ी, लुंगी, गमछा, ग्लास, प्लेट, सोलार लालटेन, पानी भण्डारण हेतु सिंटेक्स टंकी जैसी वस्तुओं का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ स्थानियों किसानों को खेती में काम आनेवाले वस्तु जैसे फावड़ा, गैती इत्यादि का वितरण किया गया और युवाओं को खेल सामग्री एवं ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु टेलीवीजन एल0ई0डी0 का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय ब’चों को शिक्षा के लिए ज्ञान मंदिर स्कूल का उदघाटन किया गया साथ में ब’चों को स्कुल ड्रेस, कितावें कॉपी, पेन पेंसिल इत्यादि का वितरण किया गया । इसके अलावा 229 बटालियन द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉ गौरव कुमार, एम.ओ. (मेडीकल ऑफीसर) के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जाँच करने के साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं भी वितरण किया गया एवं ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। दिनांक 11/0&/2025 को 229 बटालियन के कमाण्डेंट श्री चंदम बॉबी सिंह की उपस्थिति में सी/डी-229 समवाय न्यु एफ.ओ. बी. फुतकेल में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत फुतकेल कैम्प में सी/डी-229 समवाय द्वारा अपने जिम्मेदारी वाले इलाके के गँवों जैसे- फुतकेल, चिल्कापल्ली एवं पोलमपल्ली में ग्रामीणों के बीच सौहार्द और विश्वास का प्रसार करने के उदेश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ग्रामीणओं द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्रम की भूरी-भूरी प्रशंशा की गई और ग्रामीणों ने विशेष रूप से अनुरोध किया है कि इस तरह का कार्याक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए। सी.आर.पी.एफ की इस पहल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की नींव रखी हैं। यह प्रयास ग्रमीणओं एवं गाँव के ब’चों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग की एक मिसाल बन रही हैं।