https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चंगोरी स्कूल में स्मार्ट क्लास का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया उद्घाटन

पाटन । शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी संकुल केंद्र बठेना विकासखंड पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मे सम्मान समारोह ,वार्षिक उत्सव , कक्षा पांचवी के बच्चों की विदाई कार्यक्रम, एवं नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के प्रधान पाठक श्री विरेंद्र कुमार साहू ने बताया की सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय का संवर्धन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री अरविंद मिश्रा जी जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रजनी कुर्रे सरपंच, विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप महिलागे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन, विशेष अतिथि श्री सुरेंद्र पांडे जी समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक, श्री विवेक शर्मा जी समग्र शिक्षा सहायक जिला मिशन समन्वयक, श्री खिलावन चौपडिय़ा विकासखंड स्रोत समन्वयक, हरिश्चन्द्र सुकतेल संकुल प्राचार्य, सभी अतिथि सरस्वती माता में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत एवं संस्था के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू के द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। प्रधान पाठक ने बताया कि विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न तरह की कार्य किए गए हैं मां सरस्वती मंदिर निर्माण, स्मार्ट क्लास की स्थापना, माइक सेट, सीसीटीवी कैमरा, कीचन गार्डन निर्माण, दरी, सीलिंग फैन, दीवाल घड़ी, खेल सामग्री इत्यादि। प्रधान पाठक ने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता, नई शिक्षा नीति की उद्देश्यों एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं अलग-अलग टूल्स कहानी उत्सव, व्यायाम खेलकूद स्वच्छता, नैतिक शिक्षा, संगीत, कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा ,के द्वारा बच्चों का अध्ययन अध्यापन कराया जा रहा है, बच्चों की अच्छी गुणवत्ता नई नई तरीके से अध्यापन कराने के लिए प्रधान पाठक को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित हो चुका है। विद्यालय में पुराने सामग्रियों की संरक्षण संवर्धन हेतु संग्रहालय की परिकल्पना भी की जा रही है, विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों,दानदाताओं, स्वच्छता दीदी एवं उल्लास कार्यक्रम की प्रेरक शिक्षक को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधान पाठक एवं एसएमसी अध्यक्ष श्री चेतन वर्मा ने बताया कि विद्यालय में मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की डॉक्टरों के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर परीक्षण कर लोगों का उपचार किया गया। नवनिर्वाचित सरपंच रजनी रामकुमार कुर्रे के द्वारा विद्यालय के बच्चों को न्योता भोज भी कराया गया। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित श्री परसराम साहू के द्वारा विभिन्न प्रकार की संग्रहित पत्थरों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की संचालन श्री मोहित शर्मा शिक्षक एवं विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विरेंद्र कुमार सुश्री योगेश्वरी वर्मा,दीपिका बंदे, भानुमति कुर्रे, डॉ गोपा शर्मा,राजाराम, भास्कर सावर्णी, योगेश वर्मा,संकुल समन्वय कौशल टिकरिया, एसएमसी अध्यक्ष चेतन वर्मा सदस्य गण, ललिता कोसरिया,आंगनबाड़ी मैडम, पूर्व सरपंच श्रीमती यामिनी शेखर वर्मा, नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रजनी रामकुमार कुर्रे एवं पचगण, श्रीमती माधुरी मांडवी उपसरपंच, श्रीमती सीता निषाद जनपद सदस्य, रचना वर्मा, पुष्पलता साहू, यामिनी यादव,खेमिन साहू,कमलेश्वरी बंदे रोजगार सहायिका, ग्राम की मितानिन दीदी, झामुलाल मारकंडे, नानहु प्रसाद कोटवार, आसपास की स्कूलों के शिक्षक गण, स्वच्छता दीदी, पालकों एवं बच्चों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button