राजिम कुंभ को लेकर सख्त निर्देश व्यवस्थाओं में कमी ना हो-अग्रवाल
गरियाबंद.जैसे-जैसे राजिम मेला नजदीक आता जा रहा है जिला प्रशासन के माथे पर चिताओं की लकीर बढ़ती जा रही है वैसे भी यह राजिम मेला इस बार नई सरकार के लिए अपनी आन का प्रश्न बन गया है इसलिए लगातार यहां रायपुर धमतरी और गरियाबंद के उच्च अधिकारी लगातार यहां पहुंचकर मेले की समुचित व्यवस्था पर निगरानी बनाए हुए हैं ठीक इसी तरह से गरियाबंद के टी.एल.की बैठक में राजिम मेला प्रमुख रूप से छाया रहा जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजिम मेला की तैयारियों मे कोई कोर कसर बाकी नहीं रहना चाहिए शासन के मंशा के अनुरूप राजिम मेला को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक दृष्टि से आकलन कर लिया जाए कि कहां क्या दिक्कत आ सकती है उसे तत्काल दूर कर किया जाए विशेष करके सिंचाई विभाग पानी की समुचित व्यवस्था कर ले क्योंकि मांघी पुन्नी मे पानी की काफी महत्वता इसलिए पर्याप्त संख्या में स्वच्छ पानी होना आवश्यक है कुंड बनाकर पानी संग्रहित किया जाये , साथ ही कुंड में गंदगी ना हो यह भी समुचित व्यवस्था देख ले ।इसी तरह उन्होंने पी.एच ई विभाग को भी निर्देशित किया कि वहां के समस्त टॉयलेट -वॉशरूम वगैरा की समुचित व्यवस्था देख ले कोई भी गंदगी बाहर न निकले सड़क की समुचित व्यवस्था हो आने जाने वाले लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था मिले साथ ही यह भी ख्याल रखें कि मेला मैदान के बीच कोई अव्यवस्था व आप्रिय घटना ना घटे इसके लिए विशेष रूप से तैयारी रखी जाए खास करके फायर ब्रिगेड ,मेडिकल सुविधा, गोताखोरों की समुचित व्यवस्था हो इन सारी व्यवस्थाओं पर विशेष नजर रखी जाए मेला में किसी किस्म की अवस्था ना हो इस बात की अधिकारी और सुरक्षा दल विशेष ध्यान रखें क्योंकि मेल १५ दिन तक चलने वाली है और लगातार इसमें सतर्कता बरती जानी चाहिए ।वहीं दूसरी ओर आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समय-समय पर प्राप्त होने वाले आम जनो के जन चौपाल के आवेदनके साथ ही विभिन्न शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदन मुख्यमंत्री निवास, कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण करें आवेदनों का निराकरण तत्परता से करें अगर समस्याओं के निराकरण में कोई दिक्कत है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर इसका समुचित समाधान निकाले आम जनों को कोई तकलीफ ना हो इस पर विशेष ध्यान रखें इस अवसर पर जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया कि वर्तमान समय में जो विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए शासन की विभिन्न योजनाएं संचालित है जिसमें आवास व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है इस पर प्रमुखता से ध्यान रखें और इसका समुचित निराकरण करें साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कहीं कोई बीमारी न फैले और विशेष कर कोविड को लेकर के सतर्क व सावधान रहे। तल की बैठक में विशेष रूप से जिला पंचायत सीईओ रिता यादव अपर कलेक्टर अविनाश भोई एसडीम गरियाबंद विशाल महाराणा के साथ ही अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे