https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बेलगांव में अतिक्रमण हटाने की मांग, 24 को चक्काजाम करने की दी चेतावनी

डोंगरगढ़ । ग्राम बेलगांव बाजार चौक में अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्रामीण और कलार समाज के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्राम के सरपंच छबील साहू, शालिक राम गेडाम ,नेतराम साहू , दिनेतु जांगडे ,प्रमोद अग्रवाल, संतोष गिर, विक्रम साहू, द्वारिका कुमार, अनीता बाई , राम सिग , तोरण दास, मीना बाई, राजकुमार, रूपा बाई ,यशोदा लहरे, कुमारी बाई, विजय कुमार, हेमलता लहरे, महेश्वरी, सुखमा जांगड़े, कमल ,तिजन बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुँचे। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम तहसीलदार मुकेश ठाकुर को ज्ञापन देकर 23 तारीख तक बाजार चौक में अतिक्रमण न हटने पर 24 को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है । ग्रामीण ने बताया ग्राम पंचायत बेलगांव विकासखंड डोगरगढ़, बाजार चौक पूर्व मे पशु औषधालय का भवन जर्जर हो गया था। जिसे ग्राम पंचायत के द्वारा तोड़कर भविष्य मे सप्ताहिक बाजार बड़ा आकार देने के लिए सुरक्षित किया जा रहा है । जिस पर कलार समाज के द्वारा सामाजिक भवन बनाने के लिये पंचायत मे 13/02/2024 दिन सोमवार को जगह मांग करने आवेदन किया गया। आवेदन स्वीकार करते हुए सरपंच के द्वारा एक दो दिन मे विचार कर जगह देने की बात की गई। लेकिन कलार समाज के द्वारा उसी रात 13/02/2024 को अवैध कब्जा कर मुर्ति स्थापना व घेरा कर दिया गया जिसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया उक्त अधिकारी के द्वारा तहसीलदार को भेजकर घटना स्थल का निरिक्षण भी किया गया और कलार समाज को अतिक्रमण हटाकर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास जगह दिये जाने का अश्वासन दिया गया लेकिन बाजार परिसर के लिये प्रस्तावित स्थल पर गांव के ही कलार समाज के द्वारा अवैध कब्जा कर मुर्ति स्थापना कर घेरा लिया है। जिससे गांव में अशांति का वातावरण निर्मित हो गया है। ग्रामवासीयो ने अधिकारियों से उक्त अतिक्रमण को हटवा कर पंचायत द्वारा प्रस्तावित स्थल पर स्थापित किया जाए अन्यथा बाजार चौक में अन्य सामाज के द्वारा अतिक्रमण कर सकते है। 23 फरवरी तक अभिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में 24 दिन शनिवार को चकाजाम किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जारी शास प्रशासन होगी। ग्राम के सरपंच छबील साहू ने कहा कि बाजार चौक में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिकारीयो को ज्ञापन दिया गया 23 तारीख तक अतिक्रमण नहीं हटा तो 24 को गाँव वालो के साथ मुख्य मार्ग में चक्काजाम किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button