https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

कवर्धा । वार्ड क्रं. 03 दैहान के पास एवं वार्ड क्रं. 12 बुढ़ामहादेव राम मंदिर के सामने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। संकल्प यात्रा में आसपास के निवासियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी से रूबरू होकर पात्र हितग्राहियों ने योजना का लाभ भी उठाया। उपस्थित अतिथियों ने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व छत्तीसगढ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” के आयोजन।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, रामबिलास चंद्रवंशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित किया तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। विकसित भारत के तहत उपस्थित अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारी, नागरिको के द्वारा शपथ लिया गया, नगर पालिका परिषद कवर्धा अंतर्गत मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत, मातृत्व वंदना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस इन सभी के द्वारा विभिन्न योजनाओ से सफल लाभार्थी श्रीमती पार्वती ठाकुर एवं श्रीमती संतोषी चंद्रवंशी ने अनुभव को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे , उप अभियंता विरेन्द्र नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, जनकल्याण शाखा प्रभारी अजय सिंह ठाकुर, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित अधिक संख्या में वार्डवासीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button