https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पक्ष-विपक्ष दोनों ने थमाया झुनझुना,अब बीजेपी बाट रही लॉलीपॉप

पत्थलगांव। भाजपा हो या फिर कांग्रेस दोनो ही पार्टी ने शहर के लोगो को वादा कर झुनझुना थमाया है,परंतु अब बी.जे.पी शहर मे लॉलीपॉप बांटकर खुद को कसौटी की तरह खरा साबित करने की कोशिश कर रही है। दिन सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य शहर के लोगो के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारीयों को लॉलीपॉप बांट रहे थे,भाजपा के युवा सदस्यों का आरोप था कि पिछले पांच वर्ष पूर्व विधायक रामपुकार सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान शहर को जिला की सौगात देने की बात कही गयी थी,परंतु उनके कार्यकाल के दौरान शहर जिला नही बन सका,परंतु बी.जे.पी के लोग शायद अपनी कथनी को भुलने की कोशिश कर रहे है। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने बी.जे.पी की कथनी उजागर की है। उनका कहना था कि भाजपा हमेंशा अपनी कथनी एवं करनी मे समानता नही रख पाती। उन्होने बताया कि आज से दस वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा के दौरान मंडी प्रांगण मे उन्होने शहर के लोगो से भाजपा का विधायक देने के बदले शहर को जिला बनाने की घोषणा की थी,जिसके बाद पूरी विधानसभा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की बातो की लाज रखते हुये पत्थलगांव विधानसभा को भाजपा का विधायक दिया,परंतु भाजपा इस बार भी अपनी कथनी पर खरी नही उतरी। उनका आरोप था कि कांग्रेस के शासन से पूर्व बी.जे.पी ने छत्तीसगढ मे पंद्रह सालो तक राज किया है,परंतु उसके बाद भी पत्थलगांव को बी.जे.पी शासन काल मे जिला का दर्जा नही मिल पाया। इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये जनता के साथ छल करने की बात कही है। उनका कहना था कि छत्तीसगढ की सरकार 36 जिला बनाने मे पत्थलगांव का नाम सबसे पहले आता था,परंतु सत्ता मे काबिज होते ही कांग्रेस के बडे नेता पत्थलगांव से मुंह मोड लेते है,यही कारण है कि अन्य जगहो को जिला बनाने के बाद भी जशपुर के व्यापारिक स्थल को जिला का दर्जा नही मिल सका।।

Related Articles

Back to top button