छत्तीसगढ़

ग्राम डिडग़ा भागवत महापुराण कथा में आज सुदामा चरित, परीक्षित मोक्ष और तुलसी वर्षा का वर्णन किया

उतई । ग्राम डिडग़ा में पूर्व सरपंच संतोष पटेल के निवास स्थल में स्वर्गीय सुपुत्री रिया पटेल ,पिता स्वर्गीय रामदयाल पटेल ,माता स्वर्गीय श्रीमती मानिक बाई पटेल , माता स्वर्गीय श्रीमती नैन बाई पटेल ,पत्नी स्वर्गीय श्रीमती वैन बाई पटेल की स्मृति में चल रहे भागवत महापुराण कथा में कथा वाचिका पूज्यनीया श्रीमती गरिमा देवी शर्मा (ब्राम्हण पारा दुर्ग) द्वारा आज आठवां दिवस श्री सुदामा चरित्र , द्वारिका लीला, श्री परीक्षित मोक्ष व तुलसी वर्षा का वर्णन किया गया । श्री कृष्ण और सुदामा मिलन का वर्णन किया गया मित्रता का महत्व बताया बताया की मित्रता में अमीर गरीब नही होता संबंध का महत्व होता है ।यदुवंशियों के कार्य लीलाओं , यदुवंशी का विनाश के साथ श्री कृष्ण चंद्र जी के जीवन लीला के अंत का वर्णन कर श्रीमद भागवत में वास का वर्णन किया । राजा परीक्षित मोक्ष की कथा को विस्तार से बताया , जीवन कल में ही आत्म मुक्ति का ज्ञान होना ही मुक्ति का मार्ग बताया और कथा अंत में तुलसी वर्षा हुआ ।श्रद्धालुजन खूब नाचे खूब झुमे और आनद लिए । इस कथा में आसपास गांव के लोग और ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं । आज प्रमुख रूप से कथा स्थल कथा श्रवण के लिए कांग्रेस नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष फकीर सिंह वर्मा, भाजपा नेता पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धनराज साहू ,महेंद्र साहू , पूर्व सरपंच औसर, डेरहा वर्मा, दौवा राम शर्मा जरवाय, अवध राम बिजौरा ,मुकेश ठाकुर निपानी , दौवा राम साहू करेला , शंकर मेश्राम , पूर्व सरपंच प्रेमलता चंद्राकर ,हरीश पटेल बालोद ,पूर्व सरपंच डा दशेलाल पटेल डिडगा सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button