https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

लोन दिलवाने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी

भिलाई । भिलाई महिला समूह बनाकर लोन दिलवाने का झांसा देकर दुर्ग की महिलाओं से ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस – नै गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक अपचारी बालक भी है आरोपितों ने – खुद को लैंडिंग कार्ड फाइनेंस कंपनी रायपुर का कर्मचारी बताकर उन्हें एक प्रतिशत ब्याज पर लोन देने का झांसा दिया इसके बाद आरोपितों ने महिलाओं का समूह बनाकर एक खाता खुलवाया सभी महिलाओं से 90 हजार रुपये एकत्रित करवाकर उसे खाता में जमा करवाया। खाता खुलवाने के दौरान ही आरोपितों ने बड़ी ही चालाकी से अपने मोबाइल पर खाते का नेट बैंकिंग चालू कर लिया था खाता में रुपये जमा होने के बाद आरोपितों ने उन रुपयों को किसी दूसरे खाते में आनलाइन ट्रांसफर कर ठगी की है घटना की शिकायत पर दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपितों को गिरफ्तार किया है आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि शिकायतकर्ता नंदिता कौशल की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था आरोपित जगदीश साव निवासी ग्राम खुर्सीपहर वार्ड नौ सिरको तहसील सल्डीह थाना बसना जिला महासमुंद हाल, पता काली मंदिर के पास श्याम नगर ढीमर पारा रायपुर जिला रायपुर और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित जगदीश साव ने खुद को रोशन साहू बताते हुए अपने नाबालिग साथी के साथ 17 फऱवरी 2023 को पीडि़त महिलाओं से मुलाकात की थी। आरोपितों ने खुद को लैंडिंग कार्ड फाइनेंस कंपनी रायपुर का कर्मचारी बताया था और महिलाओं से कहा था कि उनकी कंपनी महिला समूह को एक प्रतिशत के ब्याज पर लोन देती है आरोपितों ने कहा था क्ति लोन लेने के लिए समूह बनाने के बाद किसी एक सदस्य के नाम पर खाता खुलवाकर उसमें एक लाख रुपये जमा करना होता है। इसके बाद समूह की एक महिला को चार से पांच लाख रुपये का लोन मिल सकता है। आरोपितों ने महिला समूह बनाकर समूह की एक सदस्य कांति साहू के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक दुर्ग में खाता खुलवाया। दुर्ग निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने बताया किं वे इस मामले की शिकायत करने पीडि़त महिलाओं के साथ लेकर दुर्ग सिटी कोतवाली थाना गए थे।

Related Articles

Back to top button