https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने भैरमगढ़ ब्लाक का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों का लिया जायजा

बीजापुर । कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ ब्लाक का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यो का जायजा लिया ।जिसके अर्न्तगत तहसील कार्यालय भैरमगढ़,एवं कुटरू तथा अनुविभागीय (राजस्व) कार्यालय भैरमगढ़ में निरीक्षण कर आवश्यक पंजियों, लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुऐ सभी प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों से आवश्यक चर्चा कर उनके समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों को निराकरण समयावधि में नियमानुसार करने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यालयों हेतु निर्माणाधीन भवनों को समय-सीमा में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान धान उपार्जन केन्द्र कुटरू एवं गुदमा में धान उपार्जन, भंडारण एवं धान के उठाव की स्थिति से अवगत हुऐ। वहीं धान के समुचित रख-रखाव इत्यादि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं कुटरू में आयोजित शिविर जहां डाक विभाग द्वारा बचत खाता खोलने की प्रक्रिया की जा रही थी। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने भी स्वयं अपना खाता खुलवाकर ग्रामीणों को खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान भैरमबाबा मंदिर परिसर का जायजा लिया एवं पुन: संचालित शाला प्राथमिक शाला एरमनार (पटेल पारा) में बच्चों से पढ़ाई संबंधित जानकारी ली। बच्चों द्वारा कविता सुनाया गया इस दौरान जिला समन्वयक श्री अशोक पाण्डेय द्वारा एफएलएन पर आधारित बुनियादि शिक्षा की गतिविधि से अवगत कराया कलेक्टर श्री पाण्डेय ने बच्चों के साथ गतिविधि में भाग लिया और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई एवं कौशल की प्रशंसा की एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त टीव्ही के माध्यम से मनोरंजन के साथ शिक्षा लेने के लिए बच्चों को उत्साहित किया।वहीं मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता लाने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, एडीएम भैरमगढ़ श्री विकास सर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button