कुटेना और घटकर्रा के शिविर में विधायक ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की
राजिम/पांडुका । विधानसभा क्षेत्र राजिम के विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि रविवार को छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत घटकर्रा व ग्राम पंचायत कुटेना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुँचे। इस दौरान विधायक रोहित साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की विकसित भारत योजना के तहत लगाई जा रहे शिविरों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विजन है जिसके तहत अंतिम छोर के व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिले। इन शिवरों के माध्यम से वंचित व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है। जिसमें केंद्र सरकार की सभी योजना शामिल है। शिविर में ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं क्योंकि जब भारत विकसित होगा तोसे सभी व्यक्ति स्वालंबन होंगे और अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि इससे पूरे भारत में नया परिवर्तन आएगा,विकसित भारत के सपने को सब मिलकर काम करेंगे तो जरूर एक दिन यह सपना सच हो सकेगा। भारत में आर्थिक बदलाव आएगा तो सामाजिक बदलाव भी देखने को मिलेगा। इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस शिविर में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रही। मंच से अतिथियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को नि:शुल्क गैस किट बांटे व महिलाओं का महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अन्नप्रासन कराया गया। शिविर में विधायक ने रोहित साहू ने आमजन की जनसुनवाई कर प्रशासनिक अधिकारियों को आगे की कार्ययोजना के लिए दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में विकसित भारत योजना के रथ पर केंद्र सरकार की डॉक्यूमेंट्री ग्रामीणों को दिखाई गई। विधायक रोहित साहू व अन्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजू साहू, सरपंच घटकर्रा प्रेम ध्रुव, जनपद सदस्य रजनी चौरे,सरपंच कुटेना देवसिंह दीवान , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष स्निग्धा शर्मा, वीरेंद्र साहू, शिवांगी चतुर्वेदी, हेमंत निर्मलकर, मदन निषाद, लोचन साहू, गुनिक राम साहू,महेन्द्र साहू,देवा निषाद, तारा साहू,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।