मानव श्रृंखला, युवा महोत्सव व रंगोली स्पर्धा के साथ किया जा रहा घर-घर संपर्क
छुरा । आओ चले वोटर बने अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए तथा हटाने के लिए ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत 6 जनवरी से हो चुकी है जो की 22 जनवरी तक चलेगी इसके लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है 6 जनवरी से प्रतिदिन कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है इसी के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा के छात्र-छात्राओं अध्यापकों ने नगर में रैली निकाली नगर वासियों को नारों के माध्यम से जागरूक किया समाजसेवी शीतल ध्रुव ने नगर वासियों से अपील की जिनके परिवार में 1 जनवरी 1 अप्रैल 1 जुलाई अथवा 1 अक्टूबर 2024 की स्थिति में बच्चों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है वह अपने पास की स्कूल में जाकर बीएलओ के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जिलाधीश के निर्देश एवं एसडीएम भूपेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में गांव गांव नगरों में तथा विद्यालयों में आओ चले वोटर बनने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम व शिविर का आयोजन किया जा रहा है आगामी 13 जनवरी शनिवार व 14 जनवरी रविवार को अपने पास के मतदान केंद्र में जाकर उपस्थित अधिकारियों अथवा बीएलओ से नाम जोड़ सकते हैं महाविद्यालय एवं नगर के हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली, मानव श्रृंखला, नित्य नाटिका, रंगोली प्रतियोगिता, जनपदों में युवा महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी युवा महोत्सव के साथ-साथ घर-घर संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है जनपद स्तरीय कार्यक्रम के लिए सीईओ जाफरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कया यादव करारोपण आधिकारी, हेमलाल कंवर, समाजसेवी शीतल ध्रुव प्रोफेसर डी आर साहू, कृष्ण कुमार साहू प्राचार्य एनसी साहू प्राचार्य, विनोद कुमार देवांगन, लॉरेंस महिलांगे, डोमेश्वर ध्रुव, शिक्षक गण का विशेष रहा है।