गुरूनानक जयंती पर निकाली जा रही प्रभातफेरी
पत्थलगांव । गुरूनानक जयंती से पूर्व गुरूद्वारा साहेब को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है। दिन शुक्रवार को सिक्खो के प्रथम धर्म गुरू गुरूनानक देव की जयंती मनायी जायेगी,इससे पहले गुरूद्वारा साहेब मे विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगितायें शुरू हो चुकी है,सुबह प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है,शहर के प्रमुख तीनो मार्गो मे प्रभातफेरी निकालकर गुरू के शबद कीर्तन किये जा रहे है। सिक्ख युवको द्वारा गुरूद्वारा साहेब मे एक से बढकर एक खेलकूद की प्रतियोगितायें आयोजित करायी जा रही है। क्रीडा प्रभारी सरनजीत सिंह भाटिया,मनजोत सिंह भाटिया ने बताया कि गुरूनानक जयंती से पूर्व लगभग एक सप्ताह गुरूद्वारा साहेब मे हर वर्ग के लिए प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है। उन्होने बताया कि तीन से पांच वर्ष के बच्चो के लिए पाउडर रेस के अलावा,बिस्किट रेस की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। छ: से दस वर्ष की आयु के बच्चो के लिए गणित संबंधित प्रतियोगिता के अलावा बॉल रेस का भी आयोजन हुआ। दस से सोलह वर्ष की आयु के बच्चो के लिए एकाग्रता दौड,टॉरगेट गेम,म्युजिकल गेम,बैडमिंटन एवं स्पून दौड का आयोजन कराया गया। उसके अलावा सत्रह वर्ष से उपर एवं चालीस वर्ष तक की आयु के महिला पुरूषो के लिए बैडमिंटन,टॉरगेट दौड,म्युजिकल दौड एवं स्पून रेस का आयोजन किया गया,जिसमे सिक्ख समाज के सभी वर्ग से बच्चे एवं युवक-युवतीयों ने भाग लेकर जयंती के आयोजनो को सफल बनाया। दरअसल सिक्ख समाज अपने प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी का जन्म शताब्दी वर्ष हर साल बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाते आ रहे है,इस मर्तबा भी गुरूद्वारा साहेब को दुल्हन की तरह सजाकर यहा धार्मिक आयोजन हो रहे है। सुबह के वक्त प्रभातफेरी के साथ शबद कीर्तन दोहराया जा रहा है।।
आई.पी.एल की तर्ज पर हो रहे मैच- सिक्ख समाज के युवाओ ने गुरूनानक जयंती के आगाज को लेकर आई.पी.एल की तर्ज पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है। देर शाम होने वाली फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए सिक्ख समाज के अलावा दूसरे धर्म के लोग भी गुरूद्वारा साहेब मे अपनी हाजरी लगा रहे है। दिन सोमवार की देर शाम निहाल,सिद्धु,मन्नु,निक्कु, अंकित,जयदीप,हरमन,सन्नी भाटिया की टीम ने आकर्षक पारी खेलकर दर्शको का काफी मनोरंजन किया। क्रीडा प्रभारी मनजोत सिंह भाटिया ने बताया कि सभी मैच आई.पी.एल की तर्ज पर कराये जा रहे है,जिसमे मैच से पूर्व खिलाडीयों को उनकी योग्यता के अनुसार चयनीत किया गया था।।
अनेकता में एकता की मिसाल लंगर-:गुरूनानक जयंती की पूर्व संध्या पर गुरूद्वारा साहेब मे आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच गुरूसिंग सभा द्वारा लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है। गुरूसिंग सभा के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह भाटिया,सचिव परमजीत सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष मनजीत भाटिया,कोषाध्यक्ष सिंदर सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह भाटिया,गुरूशरण सिंह भाटिया,गोल्डी भाटिया,बब्बू मेहरा,विक्की भाटिया ने बताया कि गुरूसिंग सभा द्वारा आयोजित लंगर अनेकता मे एकता की मिसाल है। यहा सिक्ख समाज ही नही वरन् अनेक समाज के लोग एक छत के नीचे बैठकर एक रसोई मे बना गुरू का प्रसाद बडे ही आदर से ग्रहण करते है।।