निको माइंस कंपनी की मनमानी के खिलाफ मालक परिवहन संघ का अनिश्चितकालीन धरना
नारायणपुर । नारायणपुर जिले के आमदई खदान में निको माइंस कंपनी की मनमानी के खिलाफ अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर मालाक परिवहन संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है जिसके समर्थन में आज जिला व्यापारी संघ ने अपनी दुकानें बंद रख अपना समर्थन दिया तो वही भाजपा और कांग्रेस पार्टी द्वारा भी धरना स्थल पर जाकर परिवहन संघ को समर्थन दिया गया । परिवहन संघ के अध्यक्ष रतन दुबे ने कहा कि निको माइंस कंपनी द्वारा परिवहन से लेकर स्थानीय लोगो को नौकरी देने के नाम पर मनमानी की जा रही है । वही माइंस से लौह अयस्क परिवहन का ठेका गौरी ट्रेडर्स कंपनी को दिया गया है उसके द्वारा स्थानीय लोगो की गाडिय़ों से परिवहन का एग्रीमेंट एक साल से नहीं किया गया , समय पर भुगतान नहीं दिया जाता , स्थानीय गाडिय़ों को परिवहन में प्राथमिकता नहीं दिए जाने और डीजल रायपुर से डलवाते है और नारायणपुर के डीजल का दाम लिए जाने के कारण अपने हक के लिए हमे धरना देना पड़ रहा है । हमारे धरना प्रदर्शन को मां दंतेश्वरी छोटेडोंगर संघ , मजदूर संघ छोटेडोंगर , कांग्रेस , भाजपा और आप पार्टी के साथ साथ जिला व्यापारी संघ का समर्थन दिया गया है जिसके लिए हम उनके आभारी है । प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगो का साथ ना देकर बाहरी लोगो को साथ दिया जा रहा है और स्थानीय लोगो को डराया धमकाया जा रहा है । वही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रजनू नेताम ने कहा कि स्थानीय लोगो की मांगे जायज है हमारा समर्थन उनके साथ है वही जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन ने भी कहा कि स्थानीय लोगो के हितों के लिए आज दुकानें बंद रख समर्थन दिया गया । वहीं इस पूरे मामले पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि प्रशासन द्वारा माइंस कंपनी और परिवहन संघ के बीच वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा ।