https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एक ही रात सात दुकानों में चोरी

भखारा । बीती रात नगर पंचायत भखारा के हृदय स्थल अटल चौक के पास स्थित पालिका बाजार में 7 दुकानों में चोरों ने धावा बोल हाथ साफ कर दिया जिसमे देवांगन श्रृंगार सदन से 35 से 50 हजार नगद और बैग मे भरकर श्रृंगार समान ले गया है वही पूनम इलेक्ट्रानिक से 45 हजार नगदी और दो होम थिएटर,सिलाई मशीन ,ष्ठह्लद्ध नया छतरी 10 नग ,ष्ठह्लद्ध सेटप बाक्स 5 पीस,टीवी स्क्रीन तोड़ दिया गया है,वही बांकी के दुकानों का ताला भी तोड़ा गया है7
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत भखारा में लगातार चोरी की वारदात हो रही है।और शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।दो दिन पहले ही स्कूल में राशन सामग्री की चोरी किया गया था जिसका आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।और फिर से नगर के बीचो-बीच मुख्यमार्ग से लगा हुआ पालिका बाजार में चोरों ने धावा बोल दिया है। यहां एक साथ 7 दुकानों के ताले तोड़े जाने की खबर है।यह भखारा के व्यापारियों के लिए बड़ी चिंता का विषय है।एक आरोपी को पुलिस पकड़ती उससे पहले नगर में एक और बड़ी चोरी की घटना हुआ है।ऐसे में पुलिसिंग की पोल एक बार फिर खुल गया है।भखारा पुलिस संसाधनों से लैस है उसके बाद भी चोरी की घटना पर लगाम नहीं लग रहा है।जिससे नगर में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। वही बता दे कि घटनास्थल एवं पुलिस थाना 200 मीटर की दूरी पर है जो कि यह हाल हैचोरी की घटना पर व्यापारी संघ भखारा के अध्यक्ष सुमित पांडे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 6 चोर पालिका बाजार में घूमते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिन पूर्व ही राशन दुकान व दुर्गा ज्वेलर्स में चोरी हुई है जिसके पता साजी अभी तक नहीं हुआ है और चोरी की यह लगातार तीसरा घटना घटित हो गया जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है इस पर पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते हम व्यापारीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत नाहर ने कहा कि सत्ता के बदलते ही आज चोरी बदमाशी के वारदात बढ़ते जा रहे हैं जिसके लिए शासन प्रशासन कोई उचित कदम नहीं उठा रहे हैं!

Related Articles

Back to top button