https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निपटाएं निर्माण कार्य: तुलिका

दंतेवाड़ा । जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आज सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष सुराना समेत अन्य सदस्य शामिल हुए। सामान्य सभा की बैठक के शुरुआत में जिपं अध्यक्ष ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की साथ सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कृषि विभाग को भूमगादी संस्था के कार्यों को निरस्तीकरण व बोर खनन कार्य में लापरवाही बरतने पर जिपं अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की। वहीं कृषि विभाग द्वारा कराए गए पक्का फ्लोर कार्य का पैसा जल्द आबंटित करने निर्देशित किया। बैठक में रीपा के कार्य व तार फेंसिंग के कार्यों को समीक्षा की गई साथ उक्त कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा हुई साथ ही हर गांव में पानी नहीं पहुँचने पर तुलिका कर्मा ने गहरी नाराजगी जताई। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि विभाग सबसे पहले गाँव गाँव में पानी की व्यवस्था पहले करें फिर दूसरे कार्यों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है स्वच्छ पानी घरों तक पहुँचाना। आरईएस विभाग ने अपने विभाग में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। तुलिका ने आरईएस विभाग के ईई से हाई स्कूल ग्राउंड में हुए कार्यों को सम्पूर्ण जानकारी मांगी साथ ही जल्द ही ग्राउंड का निरीक्षण करने की बात भी उन्होंने बैठक में कही। वहीं सभी सदस्यों ने शिक्षा विभाग, क्रेडा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। शिक्षा विभाग को आबंटित बजट पर विधायक चैतराम अटामी व जिपं अध्यक्ष ने कहा कि अब विभाग ही अपने बजट पर अपने अनुसार कार्य करेगा साथ ही स्कूलों में हुए लाल रंग को हटाकर पूर्वत रंग ही रखने के निर्देश जारी किए गए। सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए विधायक चैतराम अटामी का स्वागत करते हुए जिपं अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत परिवार आपका स्वागत करता है। आप के नेतृत्व में जिले का विकास हो हम सभी यही आशा करते हैं। वहीं विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के साथ ही हम आगे बढ़ेंगे।
सी मॉट रहा चर्चा का विषय
सामान्य सभा में इस बार सी मॉट चर्चा का विषय रहा। विधायक, जिपं अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों के पास भी कई बार सी मॉट की शिकायत आ रही थी। आज बैठक में इस विषय पर सभी जनप्रतिनिधियों ने जमकर नागजगी जताई। इसके बाद जिपं के सभी सदस्य जिपं अध्यक्ष के साथ सी मॉट का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता परखी। टीम सबसे पहले सी मॉट के स्टोर पहुँची फिर सामानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ततपश्चात कारली स्थित गोदाम का जिपं अध्यक्ष तुलिका ने निरीक्षण किया। गोदाम में कई बड़ी अनियमितता दिखी जिसे लेकर तुलिका कर्मा काफी नाराज हुई। तुलिका ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सी मॉट के माध्यम से ही सभी छात्रावासों में समान की सप्लाई की जाती है, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के कई व्यपारी भी अच्छी क्वालिटी का सामान दे सकतें हैं पर उन्हें दरकिनार क्यों किया जा रहा है यह समझ से परे है। बाहरी व्यापारियों को लाभ पहुचाने उन्हें सी मॉट का कार्य दिया जा रहा है। वहीं तुलिका ने कहा कि सी मॉट का बिल चेक कर पता चला कि रायपुर से महंगी दरों पर सामान लाया जा रहा है, जबकि उससे सस्ते दरों पर जिले में समान मिल सकता है। जिपं अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि छात्रावास जा रहे सभी सामान अच्छी क्वालिटी का भेजे।

Related Articles

Back to top button