केंद्रीय योजनाओं को देश के एक-एक व्यक्ति तक पंहुचाना है:हर्षा लोकमणी
उतई । विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। इसी तारतम्य में पाटन विधानसभा के नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा पहुंची।
रथ के पहुंचने पर जन प्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर, भाजपा उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, श्रीमती रेवती सोनकर, कैलास यादव , फेरहराम धीवर, डॉ अलोक पाल, रामाधार साहू अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार आपके द्वार में आकर आपको योजनाओं की जानकारी मिल रहा है कि नही उसकी जानकारी ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले महिलाओं के मान सम्मान में शौचालय निर्माण करवाया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसान की समृद्धि, बालिका शिक्षा सहित कई जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है।
केंद्रीय योजनाओं को देश के एक एक व्यक्ति तक पंहुचाने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामाधार साहू, पूरण साहू, धर्मेंद्र सोनकर, शिवा साहू, कुमार साहू, मृत्युंजय देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, भारती यादव, सुनीता साहू, कमलेश साहू, विकास सोनी, देवा निषाद, सुखदेव, साहू, मुरली निषाद, कुंजबिहारी साहू, विक्रम साहू, नगर पालिका के सीएमओं यादव सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।