गुरु घासीदास के उपदेश को जीवन में उतारना चाहिए:भट्ट
कवर्धा । सतनाम पंथ के संस्थापक एवं मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर समाज को जगाने वाले संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम पंचायत कुम्हि एवं ग्राम पंचायत घोरपेन्ड्री में बड़े धूमधाम से मनाया गया । उपरोक्त जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उत्तरा देवी सभापति जनपद पंचायत पंडरिया, श्री नंदलाल चंद्राकर सदस्य जनपद पंचायत पंडरिया, सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पंडरिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री तुलस कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हि, मनोज कुमार जांगड़े सरपंच ग्राम पंचायत घोरपेन्ड्री उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने कहा कि जब समाज में बिखराव का वातावरण था और लोग जात पात, ऊंचनीच और छुआ-छूत के बंधन में जकड़े हुए थे तब बाबा जी ने इन कुप्रथाओं को दूर कर मनखे-मनखे एक समान का दिया और समाज को एक नई दिशा प्रदान कर आपसी भाईचारे के साथ समरसता पूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा दी ,हम सभी को बाबा जी के बताए हुए उपदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, बाबा जी के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने तथा अपने परिवार की उन्नति कर सकता है ।इस मौके पर आयोजित सभा को उपस्थित अतिथियों ने भी सम्बोधित कर बाबा जी के जीवन चरित्र का बखान किये । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री रामाधार जांगड़े पुर्व सरपंच, लीलवा चंद्राकर उप सरपंच, मोहरू टंडन भंडारी, सुरेश चंद्राकर, घनश्याम जांगड़े, दौलत राम बंजारे, रामचंद्र चंद्रवंशी, गणेश सोलंकी, विद्यानंद चंद्रवंशी, राजकुमार कश्यप, पुरान चंद्रवंशी,राजू श्रीवास, ईश्वर चंद्राकर आदि सहित समाज के वरिष्ठ जन व क्षेत्र के ग्रामवासी गण भारी संख्या में उपस्थित रहे ।